गौतम बुद्धनगर दिनांक 15.07.2022 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 2 चोर 1.नासिर पुत्र याक़ूब निवासी चाँद मस्जिद, नई आबादी, दादरी 2.शकील पुत्र इकरामुद्दीन निवासी चाँद मस्जिद, नई आबादी, दादरी को थाना क्षेत्र के रामग के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0 119/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी किया गया 56 मीटर केबल(तांबा), मु0अ0सं0 66/2022 से सम्बन्धित चोरी गया मीडिया कनवर्टर ,1 पीओई, 1 पॉवर अडाप्टर, थाना कविनगर गाजियाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 702/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 01 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नं0 यूपी 14 ईसी 6635 व 02 अवैध तमंचे मय दो जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है।अभियुक्तों का विवरणः1.नासिर पुत्र याक़ूब निवासी चाँद मस्जिद, नई आबादी, दादरी।2.शकील पुत्र इकरामुद्दीन निवासी चाँद मस्जिद, नई आबादी, दादरी।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।