फर्रुखाबाद : शहर का मसेनी-लकूला मार्ग अवैध नर्सिंगहोम की मंडी बन गया है। यहां पर कई नर्सिंगहोम बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। इसका संचालन झोलाछाप कर रहे हैं। यहां संचालकों ने प्रसव के लिए रेट निर्धारित कर रखे हैं। दूसरे नर्सिंगहोम में सस्ता इलाज होने की जानकारी जब मरीज के तीमारदार देते हैं तो वह भी धनराशि कम कर लेते हैं। सस्ते इलाज की आस में ही स्वजन मरीज को लेकर इन अस्पतालों में पहुंचते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है।
जनपद में 130 नसिंग होम पंजीकृत हैं। जब कि इससे कई गुणा हास्पिटल बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। नर्सिंग होम का पंजीकरण कराने के लिए एमबीबीएस चिकित्सक का होना अनिवार्य है। एमबीबीएस चिकित्सक के मेडिकल सर्टिफिकेट लगाए जाते हैं, लेकिन लकूला- मसेनी मार्ग पर अधिकांश नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। जानकारी होने के बावजूद विभाग मौन है। दो माह पहले लोहिया अस्पताल के पीछे संचालित अवैध नर्सिंग होम में गर्भवती का आपरेशन कर दिया गया था। आपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई थी। ऐसे कई उदाहरण हैं। इससे जाहिर है कि कहीं न कहीं विभागीय कर्मचारियों का संरक्षण है। इन अस्पतालों में सस्ता इलाज का भरोसा देकर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. निरंजन गौतम ने बताया कि किसी भी हालत में अवैध नर्सिंग होम का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। सोमवार से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।