February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद, सस्ते इलाज का भरोसा दे कर रहे मरीजों की जान से खिलवाड़

फर्रुखाबाद : शहर का मसेनी-लकूला मार्ग अवैध नर्सिंगहोम की मंडी बन गया है। यहां पर कई नर्सिंगहोम बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। इसका संचालन झोलाछाप कर रहे हैं। यहां संचालकों ने प्रसव के लिए रेट निर्धारित कर रखे हैं। दूसरे नर्सिंगहोम में सस्ता इलाज होने की जानकारी जब मरीज के तीमारदार देते हैं तो वह भी धनराशि कम कर लेते हैं। सस्ते इलाज की आस में ही स्वजन मरीज को लेकर इन अस्पतालों में पहुंचते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है।
जनपद में 130 नसिंग होम पंजीकृत हैं। जब कि इससे कई गुणा हास्पिटल बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। नर्सिंग होम का पंजीकरण कराने के लिए एमबीबीएस चिकित्सक का होना अनिवार्य है। एमबीबीएस चिकित्सक के मेडिकल सर्टिफिकेट लगाए जाते हैं, लेकिन लकूला- मसेनी मार्ग पर अधिकांश नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। जानकारी होने के बावजूद विभाग मौन है। दो माह पहले लोहिया अस्पताल के पीछे संचालित अवैध नर्सिंग होम में गर्भवती का आपरेशन कर दिया गया था। आपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई थी। ऐसे कई उदाहरण हैं। इससे जाहिर है कि कहीं न कहीं विभागीय कर्मचारियों का संरक्षण है। इन अस्पतालों में सस्ता इलाज का भरोसा देकर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. निरंजन गौतम ने बताया कि किसी भी हालत में अवैध नर्सिंग होम का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। सोमवार से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

About Author