गौतमबुद्धनगर दिनांक 17/07/2022 को थाना जेवर पुलिस द्वारा अभियुक्त फुरकान उर्फ टैम्पो पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहाँगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को झाझर रोड ईदगाह के पीछे से चोरी की 03 बैट्रियों सहित गिरफ्तार किया गया है ।घटना का विवरण-वादी द्वारा दिनांक 15.07.2022 को जहांगीरपुर फार्म हाऊस मे खडे तीन टैक्टरों की बैट्री चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 16/07/2022 को लिखित तहरीर दी गयी जिस के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 264/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-फुरकान उर्फ टैम्पो पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।