गौतमबुद्धनगर दिनांक 17/07/2022 को थाना जेवर पुलिस द्वारा अभियुक्त फुरकान उर्फ टैम्पो पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहाँगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को झाझर रोड ईदगाह के पीछे से चोरी की 03 बैट्रियों सहित गिरफ्तार किया गया है ।घटना का विवरण-वादी द्वारा दिनांक 15.07.2022 को जहांगीरपुर फार्म हाऊस मे खडे तीन टैक्टरों की बैट्री चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 16/07/2022 को लिखित तहरीर दी गयी जिस के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 264/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-फुरकान उर्फ टैम्पो पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।