February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

पुलवामा में आतंकी हमला, सीआरपीएफ की चौकी पर गोलीबारी, फर्रुखाबाद का लाल शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक आतंकी हमले में फर्रुखाबाद के रहने वाले सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार शहीद हो गए। शहादत की सूचना जैसे ही उनके कायमगंज तहसील के नगला विधि गांव स्थित पैतृक आवास पहुंची तो कोहराम मच गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराह्न करीब 2:15 बजे आतंकियों ने पुलवामा के गंगू चौराहा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की। इस घटना में विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच से पता चला कि आतंकियों ने पास के सेब के बागों का फायदा उठाकर दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के गंगू चौराहा क्षेत्र के पास सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। उन्होंने कहा कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच, अधिकारी घटना की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने पर काम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा, ”बागों सहित पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।”

About Author