February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद : कलियुगी गुरुजी ने छात्रा की लूट ली अस्मत

मोहम्मदाबाद(फर्रुखाबाद),
हे भगवान! क्या हो रहा है….कहाँ जा रहा है इन्सान, कितना और गिर सकता है। गुरु को भारतीय शास्त्रों और कवियों ने भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया है। लेकिन यहाँ जो घटना सामने आई है, उससे गुरु-शिष्य के रिश्तों को दागदार कर दिया है। परीक्षा में अंक बढ़वाने के बहाने बुलाकर गुरुदेव ने अपनी शिष्यों की आबरू को तार-तार कर दिया। इतना ही नहीं शिक्षक ने वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की भी धमकी दी। पीडि़ता ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी इंटर की छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह 2019-20 से सुवती ग्लोबल स्कूल मैनपुरी में इंटर की छात्रा है। उसे समाजिक विज्ञान आदि के शिक्षक आकाश शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी जेएनबी रोड उसे क्रासिंग पर मिले और उन्होंने कहा कि एसबी रोजी स्कूल में उन्होंने छात्रा को पढ़ाया है। शिक्षक ने कहा कि जिस विषय में पढ़ रही हो उसमें प्रक्टिकल होता है और नम्बर मेरे हाथ में हैं। कहा मुझसे मिल लेना, फिर उन्होंने फोन कर कहा कि उसने नम्बर की सूची बनायी है, उसे देख आकर लो। जब छात्रा उसके घर गयी और शौचालस में लघुशंका करने के दौरान आरोपी शिक्षक ने उसका वीडियो बना लिया। उसके बाद सूची बिना दिखाये ही अगले दिन आने को कहा। दूसरे दिन आरोपी शिक्षक ने उसे फिर बुलाया और उसे मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद छात्रा को ताले में बंद कर दिया। होश आने पर आरोपी शिक्षक ने उसे शाम को छोड़ा और कहा कि किसी से शिकायत की तो मैंने तेरा वीडियो बना लिया है, इसे वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

About Author