गौतम बुद्धनगर दिनांक 17.07.2022 को थाना कासना पुलिस द्वारा 02 मोबाइल फोन लुटेरे 1. सुमेद पुत्र मनोज कुमार निवासी दलेल गढ थाना दनकौर गौतम बुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष व 2. आकाश पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी दलेलगढ थाना दनकौर गौतमबुद्घनगर उम्र करीब 19 वर्ष को लूटे गये मोबाइल मय एक तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ सिरसा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुमेद पुत्र मनोज कुमार निवासी दलेल गढ थाना दनकौर गौतम बुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष के विरूद्ध मु0अ0स0 169/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त शातिर किस्म के मोबाइल लूटेरे है जो आये दिन राहगीरों से मोबाइल लूट की घटना को कारित करते है ।
दिनांक 17.07.2022 को वादी द्वारा बाइक न0 यूपी 16 सीडी 7559 पर सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खुद का मोबाईल फोन जिसका आईएमईआई न0-864075066574556/12, 864075066574549/12 को छीन कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कासना पर मु0अ0स0 168/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. सुमेद पुत्र मनोज कुमार निवासी दलेल गढ थाना दनकौर गौतम बुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष
2. आकाश पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी दलेलगढ थाना दनकौर गौतमबुद्घनगर उम्र करीब 19
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।