February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध नगर में 13 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन,जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने अधिकारियों को दिये तैयारी पूर्ण करने के निर्देश।

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि आगामी 13 अगस्त, 2022 द्वितीय शनिवार को पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय एवं तहसील स्तरीय न्यायालयों में होने जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व प्राधिकरणों के जल भुगतान से सम्बन्धित मामलें, धारा 138 एन0आई0एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले, प्री लिटिगेशन मामले, ई-चालान एवं आर्बीट्रेशन के निष्पादन के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हों व अन्य विवादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किये जाएंगे। अतः अधिक से अधिक सख्या में पहुॅच कर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।

उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में समस्त तैयारियाॅ समय रहते पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जायें, ताकि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जा सकें और राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए लम्बित/चिन्हित/निस्तारण योग्य वादों/प्रकरणों की सूचनायें दिनांक 20 जुलाई 2022 तक निर्धारित प्रारूप एवं ई-मेल dlsa.gbnnoida@gmail.com पर यथाशीघ्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद गौतमबुुद्धनगर व अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध करा दें।

About Author