जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि आगामी 13 अगस्त, 2022 द्वितीय शनिवार को पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय एवं तहसील स्तरीय न्यायालयों में होने जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व प्राधिकरणों के जल भुगतान से सम्बन्धित मामलें, धारा 138 एन0आई0एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले, प्री लिटिगेशन मामले, ई-चालान एवं आर्बीट्रेशन के निष्पादन के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हों व अन्य विवादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किये जाएंगे। अतः अधिक से अधिक सख्या में पहुॅच कर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।
उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में समस्त तैयारियाॅ समय रहते पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जायें, ताकि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जा सकें और राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए लम्बित/चिन्हित/निस्तारण योग्य वादों/प्रकरणों की सूचनायें दिनांक 20 जुलाई 2022 तक निर्धारित प्रारूप एवं ई-मेल dlsa.gbnnoida@gmail.com पर यथाशीघ्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद गौतमबुुद्धनगर व अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।