फर्रुखाबाद: सीबीएससी दसवीं व
12वीं कक्षा का परिणाम भी आज दोपहर में जारी कर दिया गया। परिणाम के जारी होते ही हजारों की संख्या में छात्रों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। परिणाम आने पर सभी छात्र अपनी खुशी को रोक नही पाये और झूमने लगे| सीबीएससी दसवीं कक्षा में तपस्या मिश्रा नें जिला टॉप कर जनपद का नाम रोशन किया| सीबीएससी दसवीं कक्षा में वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की छात्र तपस्या मिश्रा नें 99 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप कर लिया| जबकि इसी विद्यालय की छात्रा अनामिका सिंह व छात्र श्रीश गुप्ता ने 98.2 अंक पाकर जिले में दूसरे स्थान पर जगह बनायी| वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर की वर्तिका मेहरोत्रा, भूमि गुप्ता, प्रगति आनन्द नें 98 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान पाया| सीपी इंटर नेशनल स्कूल की छात्रा निष्ठा शुक्ला ने 97.7 प्रतिशत अंक पाकर जिले में चौथा स्थान बनाया| वही 12वीं में रोजी पब्लिक स्कूल के ऋषि कटियार ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहले पायदान पर जगह बनायी| ब्लू बेल स्कूल के स्पर्श सक्सेना 97.2 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। आर्मी पब्लिक स्कूल की श्रद्धा राठौर व सेंट एंथोनी स्कूल की प्रियल अग्रवाल 97 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। डा. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर के मनुदेव वर्मा 96.6 प्रतिशत अंक में जिले में चौथे, इसी स्कूल के कार्तिकेय राजपूत व छात्रा आराध्या रस्तोगी के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल के सूरज सिंह 96.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पांचवें पायदान पर रहने में कामयाब हुए
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।