February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली

फर्रुखाबाद। दिल्ली रोड पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली हिस्ट्रीशीटर के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सैफई के अस्पताल रेफर किया गया है।

एसओजी प्रभारी बलराज भाटी अपनी टीम के साथ सुबह क्षेत्र में थे। इस बीच जानकारी मिली कि दिल्ली रोड पर हजियापुर चौराहे के नजदीक एक शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला है। पुलिस ने घेराबंदी की तो शातिर अपराधी ने पुलिस को देखकर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा लिया। शातिर अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी जिस पर गिर गया और पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले गई जहां से सैफई रेफर कर दिया गया।
एसओजी प्रभारी ने बताया कि गोली से घायल शातिर अपराधी दीपू उर्फ यशपाल है, जो मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र के गगरवारा गांव का रहने वाला है। उसने फर्रुखाबाद में मेरापुर थाना क्षेत्र में एक महिला से जेवर लूटे थे। कन्नौज से उस ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित है। मैनपुरी, कन्नौज और आसपास जिलों में वह कई वारदातें कर चुका है।

About Author