दनकौर ÷गुरुवार दिनांक 28 जुलाई को किसान एकता सघ केे दनकौर स्थित राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश की बैठक का आयोजन हुआ
बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद शर्मा ने किया बैठक की अध्यक्षता कायल सिंह यादव राष्ट्रीय सलाहकार भारतीय किसान संगठन ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया उत्तर प्रदेश के 16 से अधिक संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश की बैठक में भाग लिया इसके अलावा
पंजाब,हरियाणा,राजस्थान से भी कई किसान संगठन भी शामिल हुए बैठक में सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 15 मुद्दों पर आंदोलन किए जाएंगे मुख्य रूप से बैठक में एमएसपी, वृद्धा पेंशन ,आवारा पशुओं की रोकथाम टयूबैलो पर लगे मीटरो को हटाने, युवाओं को रोजगार, अग्निवीर योजना को हटाने आदि मुद्दों को लेकर आंदोलन किए जाएंगे 31 जुलाई 2022 को उधम सिंह की शहादत को शहीद दिवस के रूप में संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश द्वारा मनाया जाएगा तथा 8 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश के सभी विधुत केंद्रो पर विरोध प्रदर्शन करेंगे इस मौके सोरन प्रधान,चौधरी बाली सिंह,हरपाल सिंह बिलारी,गीता भाटी,देशराज नागर,चौधरी सवित मलिक,अखिल संघर्षी,विजय पांडेय,योगेन्द्र यादव,अशोक प्रकाश,,सुमित बैसला,सुखदेव सिंह विर्क,सौरभ त्यागी, सुरेन्द्र शास्त्री,प्रबल प्रताप शाही,विकास दुबे,सुशील मलिक लिसाड सहित अन्य संगठनो के हजारों पदाधिकारी उपस्थित रहे।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।