August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वीवाईसी लखनऊ बने यूथ पावर प्रोग्राम के विजेता।

द ग्लोबल टाइम्स ( एमिटी के युवाओं का अखबार) द्वारा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों हेतु यूथ पावर नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, वर्ष भर चलने वाले इस समाजिक संवेदीकरण नेतृत्व कार्यक्रम में एमिटी विद्यालयों की टीमें समाजिक जागरूकता के लिए कार्य करती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को परिवर्तन की आवाज बनने, भविष्य में नेतृत्व करने और खुशहाल विश्व के निर्माण में सहयोग देने के लिए तैयार किया जाता है। द ग्लोबल टाइम्स द्वारा आयोजित यूथ पावर प्रोग्राम के 13वें संस्करण का समापन समारोह आायोजित किया गया जिसमें प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर मनीष के वर्मा, एबजीनिक्स लाइफसांइसेस पी लिमिटेड के सहसंस्थापक डा संजीबन बनर्जी और एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।इस यूथ पावर कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर और उत्तरप्रदेश के 11 एमिटी इंटरनेशनल स्कूलों ने हिस्सा लिया जिसमें एमिटी इटरनेशनल स्कूल नोएडा और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वीवाईसी लखनऊ प्रतियोगिता के विजेता बने और एमिटी इटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार को द्वितीय, एमिटी इटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 गुडगांव को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। एमिटी इटरनेशनल स्कूल मयुर विहार को निर्णायक मंडल को स्पेशल मेंशन अवार्ड दिया गया। बेस्ट मेंटर शिक्षक का पुरस्कार एमिटी इटरनेशनल स्कूल जगदीशपुर के अमरनाथ शर्मा और एमिटी इटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार की सोनाली बत्रा को प्रदान किया गया।प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर मनीष के वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत इस प्रकार के युवा शक्ति कार्यक्रम, राष्ट्र निमार्ण में सहायक होगें। वर्तमान समय में युवाओं का मार्गदर्शन कर उन्हे समाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों के लिए प्रेरित करना एमिटी की बेहतरीन पहल है।एबजीनिक्स लाइफसांइसेस पी लिमिटेड के सहसंस्थापक डा संजीबन बनर्जी ने कहा कि इस प्रकार के यूथ पावर कार्यक्रम, मानवीय समाज के निर्माण में सहायक होते है और छात्रों के अंदर दयालुता, प्रेम, संवेदनशीलता सहित जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करते है।एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने यूथ पावर के एक और सफल वर्ष और इससे समाज में आए बदलाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस यूथ पावर कार्यक्रम का उददेश्य छात्रों को रचनात्मकता, अनुसंधान, नवाचार और अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का मंच प्रदान करना है। एमिटी के छात्र युवा शक्ति है जो एक नए भारत का निर्माण करेगें जिससे राष्ट्र विकास के नये मानक स्थापित करेगा। उन्होनें सभी छात्रों के सुखद व उज्जवल भविष्य की कामना की।विदित हो कि कोविड 19 महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए यूथ पावर कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले को हाईब्रिड मोड में आयोजित किया गया। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आयोजित इस कार्यक्रम में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की विभिन्न शाखाओं की स्क्रीनिंग की गई। इस कार्यक्रम के अंर्तगत एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वीवाईसी लखनऊ ने रंगवाद, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार ने अनिद्रा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 43 गुरूग्राम ने प्रकृति संरक्षण, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मयूर विहार ने मानसिक स्वास्थय, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 गुरूग्राम ने जल संरक्षण, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल साकेत ने बुजुर्गों की देखभाल, , एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वीकेसी लखनऊ ने डिक्लटरिंग, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल जगदीशपुर ने प्रतिरक्षा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 01 वसुंधरा ने हाथ की स्वच्छता, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 06 वसुंधरा ने वित्तीय साक्षरता और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा ने खाने के विकार (ईटिंग डिसऑर्डर) पर कार्य किया।इस यूथ पावर कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले का संचालन द ग्लोबल टाइम्स की मैनेजिंग एडिटर श्रीमती वीरा शर्मा द्वारा किया गया।

 

About Author