गौतमबुद्धनगर दिनांक 29.07.2022 को थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस द्वारा जगदम्बा ज्वैलर्स से सोने की अगुँठी चोरी करने वाला चोर प्रशान्त तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी आदमपुर, थाना सान्डी, जिला हरदोई वर्तमान निवासी गली नम्बर-2, ग्राम छिजारसी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी 05 सोने की अगुँठी (कीमत लगभग 2 लाख रूपये) बरामद हुई है। घटना का संक्षिप्तःदिनांक 22/7/22 को वादी संदीप शर्मा पुत्र मेघराज शर्मा निवासी गांव-छजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा द्वारा थाना सेक्टर-63 पर सूचना दी गई की वह दोपहर में अपनी जगदम्बा ज्वैलर्स दुकान पर बैठे हए थे, तभी एक व्यक्ति आया और उसने उनको सोने की अगुँठी दिखाने को कहा तो उन्होने उसको अगुँठी दिखाई तो उक्त व्यक्ति द्वारा और अगुँठी दिखाने को बोला गया जिसपर वह तिजौरी की तरफ अगुँठी लेने गये तो वह व्यक्ति काउंटर पर रखी 5 अगुँठी चोरी कर लेकर भाग गया जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 274/2022 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरे की सहायता व कड़े प्रयास से उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए शत प्रतिशत बरामदगी कर ली गई है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैने दिनांक 22.07.2022 को जगदम्बा ज्वैलर्स की दुकान से सोने की पाँच अगुँठी चोरी की थी तथा घटना से तीन दिन पहले भी मै जगदम्बा ज्वैलर्स की दुकान पर गया था एवं रैकी की थी एवं आज मैं अगुँठियों को दिल्ली बेचने जा रहा था।
अभियुक्त का विवरणः
प्रशान्त तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी आदमपुर, थाना सान्डी, जिला हरदोई वर्तमान निवासी गली नम्बर-2, ग्राम छिजारसी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।