ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 28/07/2022 को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत नॉलेज पार्क-3 स्थित ब्लू बेल होटल के सामने सड़क पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अपनी गाड़ी यूपी 16 ए वाई 5023 से स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके संबंध में थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दिनांक 29/07/2022 को उपरोक्त वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन स्वामी 1.कुशाग्र सैन पुत्र ब्रजमोहन निवासी शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-71, नोएडा व उसके साथ मौजूद उसके अन्य दोस्त 2.प्रशांत रावत पुत्र विजय सिंह रावत निवासी शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-71, नोएडा 3.हिमांशु सैन कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-71, नोएडा 4.सुमित पुत्र संजय शुक्ला निवासी शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-71, नोएडा 5.कुनाल नेगी पुत्र अर्जुन सिंह नेगी निवासी पंचशील ग्रीन्स-2, नियर रोजा याकूबपुर, थाना बिसरख, नोएडा 6.तनिष्क यादव पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी, जिला बलिया वर्तमान पता स्काईटेक मेट्रोट, सेक्टर-76, नोएडा को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। स्टंट में प्रयुक्त कार को सीज किया गया है।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।