नोएडा गौतमबुद्धनगर। दिनांक 01.08.2022 को थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस द्वारा अभियुक्तों 1. जाबिर पुत्र कमालुद्दीन निवासी ग्राम मडियाई थाना सरधना मेरठ वर्तमान निवासी गरिमा गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद 2. इसरायल पुत्र वसीम नि0ग्राम फैजबाग थाना शमशाबाद फरुक्खाबाद वर्तमान निवासी पुश्ता रोड हिंडन चाँद मस्जिद के पास मिश्रा ऑटो सर्विस स्टेशन कुलेसरा थाना इकोटेक थर्ड को सेक्टर 112 नोएडा के चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस रजि0न0 डीएल 3 एस डी एफ 9648, 01 मो0सा0 हीरो स्प्लेंडर प्लस रजि0न0 डीएल 3 एस डी यू 5284, 01 इंजन मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस, 01 इंजन हीरो स्प्लेंडर प्लस, दो मो0सा0 टंकी, एक नीली व एक काली, 04 एलाय व्हील टायर, दो शोकर अगले व 2 शोकर पिछले, एक केरियर, दो लेग गार्ड, 1 ए वाईजर, एक चैन कवर, एक 1 मीटर, 01 तमन्चा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू बरामद।
अभियुक्तों का विवरणः
1. जाबिर पुत्र कमालुद्दीन निवासी ग्राम मडियाई थाना सरधना मेरठ वर्तमान निवासी गरिमा गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद।
2. इसरायल पुत्र वसीम नि0ग्राम फैजबाग थाना शमशाबाद फरुक्खाबाद हाल निवासी पुश्ता रोड हिंडन चाँद मस्जिद के पास मिश्रा ऑटो सर्विस स्टेशन कुलेसरा थाना इकोटेक थर्ड।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।