रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव।रोo निधि गुप्ता ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा द्वारा गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही हर्ष के साथ अवध ग्रीन बेंकट ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया।कुमकुम गुप्ता ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी।
ओर मुख्य अतिथि मुक्ता शर्मा व विशिष्ट अतिथि निधि गर्ग ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज की बधाई दी ओर सभी महिलाओं ने गेम , डान्स व झूला झूलकर प्रोग्राम का आनंद लिया।प्रोग्राम में निधि गुप्ता , रिचा गर्ग , श्रुति बंसल , मानसी गोयल , कुमकुम गुप्ता , शिखा अग्रवाल , वंदना शर्मा , नीतू बंसल , बारिश तायल , अनुराधा गुप्ता , सीमा गोयल , चारु कंसल , दीपिका गोयल , मोनिका सिंघल , विमला अग्रवाल, सुमन गर्ग, पारुल अग्रवाल , स्वाति गर्ग , मोनिका गोयल आदि महिलायें उपस्थित रही।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।