NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व एनपीसीएल के अधिकारियों की लापरवाही,बिजली के खंभों में करंट आने से कई गाय व नंदीयो की जा चुकी जान, लापरवाह अधिकारियों के ख़िलाफ़ कब होगी कार्रवाई।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व एनपीसीएल के अधिकारियों की घोर लापरवाही से आये दिन बिजली के खंभों में करंट आने से कई गऊ माता व नंदीयो की जान जा चुकी है लापरवाह अधिकारियों के ख़िलाफ़ हो कार्रवाई,सावन का मतलब वर्षा ऋतु का आगमन, वर्षा मतलब हर तरफ हरियाली, खुशहाली, न प्रदूषण, न गंदगी। लेकिन ग्रेटर नोएडा में वर्षा ऋतु का मतलब है, मौत का खतरा। हर तरफ खुले पैनल बॉक्स, जर्जर होकर गिरते स्ट्रीट लाइट के खंबे जो कभी घरों पर तो कभी गाड़ियों पर गिरते है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवासियों ने की अपील मुख्यमंत्री आदेश जारी करें की यदि खुले पैनल बॉक्स/ सबस्टेशन या जर्जर खंबे से कोई जानमाल का नुकसान होता है तो मुआवजे की भरपाई संबंधित अधिकारी के वेतन से हो और किसी की मृत्यु होने पर अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरिंदर भाटी ने बताया कि यदि ऐसा नहीं होता है और कोई हादसा होता है तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।

About Author