ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व एनपीसीएल के अधिकारियों की घोर लापरवाही से आये दिन बिजली के खंभों में करंट आने से कई गऊ माता व नंदीयो की जान जा चुकी है लापरवाह अधिकारियों के ख़िलाफ़ हो कार्रवाई,सावन का मतलब वर्षा ऋतु का आगमन, वर्षा मतलब हर तरफ हरियाली, खुशहाली, न प्रदूषण, न गंदगी। लेकिन ग्रेटर नोएडा में वर्षा ऋतु का मतलब है, मौत का खतरा। हर तरफ खुले पैनल बॉक्स, जर्जर होकर गिरते स्ट्रीट लाइट के खंबे जो कभी घरों पर तो कभी गाड़ियों पर गिरते है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से निवासियों ने की अपील मुख्यमंत्री आदेश जारी करें की यदि खुले पैनल बॉक्स/ सबस्टेशन या जर्जर खंबे से कोई जानमाल का नुकसान होता है तो मुआवजे की भरपाई संबंधित अधिकारी के वेतन से हो और किसी की मृत्यु होने पर अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरिंदर भाटी ने बताया कि यदि ऐसा नहीं होता है और कोई हादसा होता है तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।