नोएडा दिनांक 02.08.2022 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल चोर गैंग के तीन सदस्य 1.ब्रजेश मिश्रा पुत्र महेश्वर दयाल मिश्रा निवासी सरस्वती विहार, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद 2.रितिक पुत्र राजेश निवासी साहिल पब्लिक स्कूल के पास, वंदना एन्कलेव, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद 3.विवेक पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी साहिल पब्लिक स्कूल के पास, वंदना एन्कलेव, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के शिप्रा कट, सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर नं0 डीएल13एसजी-2163 व चोरी के 03 मोबाइल फोन बरामद हुए है।अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, इनके द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर भीड़भाड़ वाले स्थानों/पार्को से घुमने आये लोगो से मोबाइल चोरी किये जाते है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 01.08.2022 को सेक्टर-54, नोएडा के पार्क से तीन मोबाइल फोन चोरी किये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-24 नोएडा पर मु0अ0सं0 278/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।अभियुक्तों का विवरणः1.ब्रजेश मिश्रा पुत्र महेश्वर दयाल मिश्रा निवासी सरस्वती विहार, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद।2.रितिक पुत्र राजेश निवासी साहिल पब्लिक स्कूल के पास, वंदना एन्कलेव, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद।3.विवेक पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी साहिल पब्लिक स्कूल के पास, वंदना एन्कलेव, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।