ग्रेटर नोएडा। रौनी गांव में निर्माणाधीन श्मशान घाट की गुणवत्ता खराब मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 12 घंटे में ही कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने अब तक हुए निर्माण को तुड़वा दिया है। कॉन्ट्रैक्टर अमन इंटरप्राइजेस को नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
रौनी गांव में प्राधिकरण श्मशान घाट बनवा रहा है। मंगलवार को शिकायत मिली कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब है। प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर तत्काल काम रुकवा दिया गया। प्राधिकरण की टीम ने उसकी जांच की। गुणवत्ता खराब मिलने पर अब तक हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। कॉन्ट्रैक्टर अमन इंटरप्राइजेस को श्मशान घाट फिर से बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उसे काली सूची में डालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने ग्रेटर नोएडा में कार्य कर रहे सभी कॉन्ट्रैक्टरों को चेतावनी दी है कि किसी भी विकास कार्य की गुणवत्ता खराब मिली तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।