ग्रेटर नोएडा दिनांक 03/04.08.2022 की रात्रि को दो पक्षों जिसमें पक्ष-1 के शिवम, हैप्पी, क्षितिज, अंकित चौधरी, सचिन यादव व पक्ष-2 के 1.रूद्र प्रताप सिंह, निखिल,अर्पित सिंह व पियूश कुमार के मध्य सिगरेट पीने को लेकर कहासुनी हो गयी थी जिसमें बात बढने पर दोनों पक्ष विवाद पर उतारू हो गये थे जिनको काफी समझाया गया किन्तु वह नहीं माने और अधिक उत्तेजित होकर मारपीट पर उतारू हो गये थे। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1.शिवम पुत्र अजय कुमार शर्मा निवासी 194 शिव लोक कालोनी, स्वर्ण आश्रम रोड, थाना कोतलवाली, जिला हापुड वर्तमान पता अल्फा-2, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
2.हैप्पी पुत्र नानक पाल सिंह निवासी अल्फा-2, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
3.क्षितिज पुत्र उपेन्द्र कुमार चौहान निवासी अल्फा-2, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
4.अंकित चौधरी पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम अतरौली, जिला अलीगढ, वर्तमान पता अल्फा-2, गौतमबुद्धनगर।
5.सचिन यादव पुत्र सतीश सिंह निवासी मन्दाकिनी कालोनी, थाना मउआखेडा, जिला अलीगढ वर्तमान पता अल्फा-2, गौतमबुद्धनगर।
6.रूद्र प्रताप सिंह पुत्र सचिदानन्द निवासी हीरापट्टी शिवाजीनगर, थाना बलरामपुर, जिला आजमगढ वर्तमान पता अल्फा-2, गौतमबुद्धनगर।
7.निखिल पुत्र राकेश सिंह निवासी हीरापट्टी शिवाजीनगर, थाना बलरामपुर, जिला आजमगढ वर्तमान पता अल्फा-2, गौतमबुद्धनगर।
8.अर्पित सिंह पुत्र अतुल कुमार निवासी डिफेंस कालोनी हीरापट्टी, थाना बलरामपुर, जिला आजमगढ वर्तमान पता अल्फा-2, गौतमबुद्धनगर।
9.पियूश कुमार पुत्र शुभ नारायण सिंह निवासी आरा, थाना मफस्सिल, जिला भोजपुर, बिहार वर्तमान पता अल्फा-2, गौतम बुद्धनगर



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।