ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 04.08.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 492/2022 धारा 380 भादवि0 से सम्बंधित एक अभियुक्त IWEKA PRECIOUS EHIEDY S/0 IWEKA निवासी 3 OTOBO STREET NIGERIA हाल पता- FLAT NO 1204 B TOWER ALESTONIA APPARTMENT PS SURAJPUR GAUTAMBUDHNAGAR को थाना क्षेत्र के भट्टा गोलचक्कर, ओमीक्रान-3, सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल 1.रियलमी-8 व 2.वन प्लस-8 रंग स्काई ब्लू बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी(चोर) है जिसके द्वारा दिनांक 03.08.2022 को मुकदमा उपरोक्त के वादी सक्षम श्रीवास्तव पुत्र सन्तोष श्रीवास्तव निवासी-एलस्टोनिया अपार्टमेन्ट तथा उनके दोस्त अक्षत ईशान का मोबाइल उनके कमरे से चोरी कर लिया गया था।अभियुक्त का विवरणःIWEKA PRECIOUS EHIEDY S/0 IWEKA निवासी 3 OTOBO STREET NIGERIA हाल पता- FLAT NO 1204 B TOWER ALESTONIA APPARTMENT PS SURAJPUR GAUTAMBUDHNAGAR
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।