February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

सूरजपुर पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक विदेशी नागरिक(नाईजीरियन) को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 04.08.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 492/2022 धारा 380 भादवि0 से सम्बंधित एक अभियुक्त IWEKA PRECIOUS EHIEDY S/0 IWEKA निवासी 3 OTOBO STREET NIGERIA हाल पता- FLAT NO 1204 B TOWER ALESTONIA APPARTMENT PS SURAJPUR GAUTAMBUDHNAGAR को थाना क्षेत्र के भट्टा गोलचक्कर, ओमीक्रान-3, सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल 1.रियलमी-8 व 2.वन प्लस-8 रंग स्काई ब्लू बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी(चोर) है जिसके द्वारा दिनांक 03.08.2022 को मुकदमा उपरोक्त के वादी सक्षम श्रीवास्तव पुत्र सन्तोष श्रीवास्तव निवासी-एलस्टोनिया अपार्टमेन्ट तथा उनके दोस्त अक्षत ईशान का मोबाइल उनके कमरे से चोरी कर लिया गया था।अभियुक्त का विवरणःIWEKA PRECIOUS EHIEDY S/0 IWEKA निवासी 3 OTOBO STREET NIGERIA हाल पता- FLAT NO 1204 B TOWER ALESTONIA APPARTMENT PS SURAJPUR GAUTAMBUDHNAGAR

 

About Author