गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 05.08.2022 को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल से लूट करने वाले तीन अभियुक्त 1.विकास पुत्र विरजू निवासी ग्राम समस्तीपुर, जिला खगरिया, बिहार वर्तमान निवासी शिवराम स्कूल के पीछे, छिजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा, गौतमबुद्धनगर 2.दीपक पुत्र संतोष निवासी सैतरा, जिला फर्रुखाबाद वर्तमान पता गली चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर 3.अंकित पुत्र मुन्ना सिंह निवासी दतरा, थाना बिसौली, जिला बदायूँ वर्तमान पता नंदा पब्लिक स्कूल के पीछे, चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के राधाकृष्ण मन्दिर के पीछे बहलोलपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल, 01 अवैध तमंचा मय 01 कारतूस .315 बोर, 02 अवैध चाकू बरामद किये गये है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.विकास पुत्र विरजू निवासी ग्राम समस्तीपुर, जिला खगरिया, बिहार वर्तमान निवासी शिवराम स्कूल के पीछे, छिजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
2.दीपक पुत्र संतोष निवासी सैतरा, जिला फर्रुखाबाद वर्तमान पता गली चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।
3.अंकित पुत्र मुन्ना सिंह निवासी दतरा, थाना बिसौली, जिला बदायूँ वर्तमान पता नंदा पब्लिक स्कूल के पीछे, चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।