गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 05.08.2022 को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल से लूट करने वाले तीन अभियुक्त 1.विकास पुत्र विरजू निवासी ग्राम समस्तीपुर, जिला खगरिया, बिहार वर्तमान निवासी शिवराम स्कूल के पीछे, छिजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा, गौतमबुद्धनगर 2.दीपक पुत्र संतोष निवासी सैतरा, जिला फर्रुखाबाद वर्तमान पता गली चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर 3.अंकित पुत्र मुन्ना सिंह निवासी दतरा, थाना बिसौली, जिला बदायूँ वर्तमान पता नंदा पब्लिक स्कूल के पीछे, चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के राधाकृष्ण मन्दिर के पीछे बहलोलपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल, 01 अवैध तमंचा मय 01 कारतूस .315 बोर, 02 अवैध चाकू बरामद किये गये है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.विकास पुत्र विरजू निवासी ग्राम समस्तीपुर, जिला खगरिया, बिहार वर्तमान निवासी शिवराम स्कूल के पीछे, छिजारसी, थाना सेक्टर-63, नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
2.दीपक पुत्र संतोष निवासी सैतरा, जिला फर्रुखाबाद वर्तमान पता गली चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।
3.अंकित पुत्र मुन्ना सिंह निवासी दतरा, थाना बिसौली, जिला बदायूँ वर्तमान पता नंदा पब्लिक स्कूल के पीछे, चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।