ग्रेटर नोएडा।पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया है। श्रीकांत त्यागी कोर्ट में सरेंडर करने के प्रयास में था। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। नोएडा पुलिस आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना को लेकर हमारी टीम को एक वीडियो की जानकारी मिलती है। जिसका त्वरित संज्ञान लिया गया। हमारी टीम ने संबंधित एसएचओ को उस वीडियो की जानकारी और उस परिवार से संपर्क करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। यह पांच तारीख की घटना थी।
पुलिस ने पीड़ित से संपर्क किया और केस दर्ज किया। इसके साथ ही आरोपी की तलाश शुरू।जरूरत पड़ने पर 12 टीमों का गठन किया।पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहले आठ टीमों का गठन किया गया था। जिसमें महिला सुरक्षा की अधिकारी भी थीं। इसके बाद बड़ी टीम का गठन किया गया। जरूरत पड़ने पर 12 टीमों का गठन किया गया।
इसके साथ ही मुख्य आरोपी का लगातार पीछा किया गया। आरोपी यूपी की सीमाओं से बाहर भी गया। हमारी टीम ने तकनीकी की भी मदद ली।विवाद की जड़ वो जमीन थी-आरोपी श्रीकांत त्यागी बहुत शातिर तरीके से खुद को बचाने में लगा था। हमारी टीमों ने सतर्कता के साथ उसे आज मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। विवाद की जड़ वो जमीन थी जिस पर पेड़ लगाने को लेकर आरोपी ने महिला के साथ अभद्रता की थी।लगातार स्थान बदलता रहा त्यागीपुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपी सबसे पहले दिल्ली से एयरपोर्ट की तरफ जाने की कोशिश की थी। लेकिन घटना का वीडियो काफी वायरल हो चुका था। जिस वजह से आरोपी मेरठ पहुंचा और अगले दिन यानी कि शनिवार को हरिद्वार पहुंचा। वहां से रविवार को वापस यूपी की सीमा में प्रवेश किया। रविवार शाम को इसने मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में इसकी सक्रियता देखी गई। इस दौरान इसने न केवल खुद को छुपाया बल्कि लगातार स्थान बदलता रहा। पुलिस को चकमा देने के लिए शातिर वाहन भी बदलता रहा।
गाड़ी पर लगा स्टीकर स्वामी प्रसाद मौर्य से मिला-
आरोपी की गाड़ी पर विधायक को मिलने वाला स्टीकर मिला है। उसका कहना है कि यह विधायक उसे स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा मिला है। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।
गनर मामले की भी जांच की जा रही-cp
अभी तक पांच गाड़ियां बरामद हुई हैं। दो फॉर्च्यूनर, दो सफारी और एक होंडा सिविक बरामद हुई है। कुछ गाड़ियां इसके और कुछ इसकी पत्नी के नाम पर हैं। इसको गाजियाबाद से मिले गनर मामले की भी जांच की जा रही है।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।