ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.08.2022 को बन्द पड़े घरों व मंदिरों में रैकी करके चोरी/लूट करने वाले 05 अभियुक्तों 1. आकाश पुत्र अमृत ग्राम भौरा, थाना ककोड़, जिला बुलन्दशहर 2. अरुण पुत्र करमवीर ग्राम भौरा, थाना ककोड़, जिला बुलन्दशहर 3. राहुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम गभाना, थाना गभाना जिला अलीगढ़ हाल निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर 4. हरी पुत्र बालकराम निवासी ग्राम चीती थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर 5. रिंकू पुत्र मुकेश ग्राम नानपुर थाना गढ़ जिला हापुड़ को 03 अवैध चाकू , एक सब्बल, एक लोहा काटने की आरी व ब्लेड, एक पाईप रिंच लोहे की, एक पेचकस, एक घण्टा, एक छोटा त्रिशूल एवं 09 पीतल के कटोरानुमा मन्दिर का सजावटी सामान , 08 सरिये लोहा 3 एम एम के साथ एच्छर टी पाइंट के पास वाले पार्क से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. आकाश पुत्र अमृत ग्राम भौरा, थाना ककोड़, जिला बुलन्दशहर
2. अरुण पुत्र करमवीर ग्राम भौरा, थाना ककोड़, जिला बुलन्दशहर
3. राहुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम गभाना, थाना गभाना जिला अलीगढ़ बताया हाल निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर
4. हरी पुत्र बालकराम निवासी ग्राम चीती थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर
5. रिंकू पुत्र मुकेश ग्राम नानपुर थाना गढ़ जिला हापुड़
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।