ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.08.2022 को बन्द पड़े घरों व मंदिरों में रैकी करके चोरी/लूट करने वाले 05 अभियुक्तों 1. आकाश पुत्र अमृत ग्राम भौरा, थाना ककोड़, जिला बुलन्दशहर 2. अरुण पुत्र करमवीर ग्राम भौरा, थाना ककोड़, जिला बुलन्दशहर 3. राहुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम गभाना, थाना गभाना जिला अलीगढ़ हाल निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर 4. हरी पुत्र बालकराम निवासी ग्राम चीती थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर 5. रिंकू पुत्र मुकेश ग्राम नानपुर थाना गढ़ जिला हापुड़ को 03 अवैध चाकू , एक सब्बल, एक लोहा काटने की आरी व ब्लेड, एक पाईप रिंच लोहे की, एक पेचकस, एक घण्टा, एक छोटा त्रिशूल एवं 09 पीतल के कटोरानुमा मन्दिर का सजावटी सामान , 08 सरिये लोहा 3 एम एम के साथ एच्छर टी पाइंट के पास वाले पार्क से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. आकाश पुत्र अमृत ग्राम भौरा, थाना ककोड़, जिला बुलन्दशहर
2. अरुण पुत्र करमवीर ग्राम भौरा, थाना ककोड़, जिला बुलन्दशहर
3. राहुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम गभाना, थाना गभाना जिला अलीगढ़ बताया हाल निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर
4. हरी पुत्र बालकराम निवासी ग्राम चीती थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर
5. रिंकू पुत्र मुकेश ग्राम नानपुर थाना गढ़ जिला हापुड़
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।