गौतमबुद्धनगर दिनांक 11.08.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 507/2022 धारा 380/457 भादवि0 से सम्बंधित चोरी की घटना कारित करने वाले पांच अभियुक्तों 1. संतोष पुत्र तेजबहादुर 2. प्रबल उर्फ छोटू पुत्र श्री राजेश सिंह वर्मा 3. संदीप उर्फ कल्लू उर्फ कलवा 4. विकास पुत्र ओमप्रकाश 5. सुजय कुमार उर्फ गोलू को निक्को मोड सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया, जिनके बताये अनुसार अभियुक्त 6.रजाक पुत्र बाबू निवासी, नई आबादी चांद मस्जिद के पास कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को तिलपता गोलचक्कर से चारमूर्ति जाने वाले रास्ते पर स्थित कबाडी की दुकान से तथा अभियुक्त 7.नदीम पुत्र सगीर निवासी, चांद मस्जिद के पास मौहल्ला नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को कबाडी की दुकान कठेहरा रोड दादरी से गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त बादशाह फरार हो गया अभियुक्त गण 1.संतोष 2.प्रबल उर्फ छोटू 3.संदीप उर्फ कल्लू उर्फ कलुवा 4.विकास 5. सुजय कुमार उर्फ गोलू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक टाटा लोडर बंद बॉडी रजि0नं0-यूपी 16 एचटी 1022 तथा अभियुक्त संतोष व संदीप उर्फ कल्लू उर्फ कलवा उपरोक्त के कब्जे से एक-एक अवैध चाकू बरामद।पांचो अभियुक्तगण की निशांदेही पर अभियुक्त रजाक उपरोक्त की कबाडी की दुकान से टुकडो में कटे हुए दो मोटर्स के पार्टस व अभियुक्त नदीम उपरोक्त की कबाडी की दुकान से लोहे की 06 प्लेंटे तथा 23,700/- रुपये नगद तथा फरार अभियुक्त बादशाह की कबाडी की दुकान से भी मोटर के कटे हुए बाडी पार्टस बरामद हुए।अभियुक्तों 1.संतोष 2.प्रबल उर्फ छोटू 3.संदीप उर्फ कल्लू उर्फ कलुवा 4.विकास व 5. सुजय कुमार उर्फ गोलू द्वारा दिनांक 07.08.2022 को वादी श्री सुनित भाटी पुत्र खैमचन्द गाँव फजायलपुर थाना कासना गौतमबुद्धनगर की कम्पनी यश ग्लास इन्टरप्राइज पता डी 38/10 साईट बी इन्डस्ट्रीयल एरिया सूरजपुर से मोटर,लोहे की प्लेंट, तूफानी पंखे आदि सामान चोरी कर लिया गया था और चोरी का सामान कबाडी रजाक व फरार कबाडी बादशाह को बेच दिया गया था जिसमें से कबाडी रजाक उपरोक्त के द्वारा चोरी का सामान कबाडी का ही काम करने वाले भाईयो शानू उर्फ शाहनवाज व नदीम उपरोक्त को बेच दिया गया था।
अभियुक्तों का विवरणः
1. संतोष पुत्र तेजबहादुर निवासी, ग्राम टांडा दयानतपुर थाना हाफिजगंज जनपद बरेली हाल पता- राहुल भाटी का मकान ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. प्रबल उर्फ छोटू पुत्र श्री राजेश सिंह वर्मा निवासी, ग्राम खानपुर कुर्मी थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज हाल पता- मनीष का मकान तुलसी विहार कालोनी गुर्जर चौक दादरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर।
3. संदीप उर्फ कल्लू उर्फ कलवा पुत्र शिवशंकर उर्फ संजय निवासी, ग्राम पखरिया हकीम थाना पुवायां जिला शाहजहाँपुर हाल पता- भाटी का मकान टावर वाली गली ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
4. विकास पुत्र ओमप्रकाश निवासी, ग्राम चुरामनपुर थाना दुल्लापुर जनपद गाजीपुर वर्तमन पता-हरवंश का मकान ग्राम गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
5. सुजय कुमार उर्फ गोलू पुत्र रामानन्द सिंह निवासी, ग्राम बेलांव थाना बरबीघा जनपद शेखपुरा बिहार वर्तमान पता- सुनील भाटी का मकान ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
6. रजाक पुत्र बाबू निवासी, नई आबादी चांद मस्जिद के पास कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
7. नदीम पुत्र सगीर निवासी, चांद मस्जिद के पास मौहल्ला नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।