ग्रेटर नोएडा 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव को सेक्टर पी 3 में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया जिस मौके पर सेक्टिरवासियो ने बढ़ हिस्सा लिया और भव्य आयोजन में आजादी के अमृत महोत्सव को धूम धाम से मनाया ध्वजारोहण सेक्टर के वरिष्ठतम भूत पूर्व सैनिक श्री कृष्णकांत द्वारा किया गया ।
जिस मौके पर ” हेल्पिंग हैंड्स ” सामाजिक संस्था और RWA P3 के संयुक्त तत्वावधान में बच्चो के लिए आर्ट और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में बच्चो ने भाग लिया और मेधावी और प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को पुरुस्कार वितरित किए गए ।मेधावी बच्चों के साथ साथ कोविड़ समय के दौरान विभिन्न जगह वैक्सीनेशन कैंप लगवाने वाली संस्था हेल्पिंग हैंड्स संस्था को चला रही बच्ची प्रतिष्ठा मान को RWA सेक्टर P3 द्वारा सम्मानित किया गया ।इस भव्य प्रोग्राम की उपस्थित लोगो में सराहना की ।मौके पर सभी सम्मानित रेजिडेंट और गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।