February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर-142 पुलिस ने 2 लुटेरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से लूट के 6 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद।

गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 15.08.2022 को थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 लुटेरें अभियुक्त 1.राजू पुत्र चिरंजीलाल निवासी ग्राम मानपुर नगरीया, थाना सोरो, जिला कासगंज वर्तमान पता गोविन्द का मकान, हल्द्वानी मोड़, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर 2.अभिज्ञान शुक्ला पुत्र हरिशंकर शुक्ला निवासी ग्राम शीरोमणी नगर, थाना बहटा गोकुल, जिला हरदोई वर्तमान पता ग्राम गोविन्द का मकान, हल्द्वानी मोड़, थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सेक्टर-90 कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 06 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनीयों के (01 मोबाइल ओप्पो कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 71/22 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर 142, नोएडा व 01 मोबाइल रेडमी रंग लाल, सम्बन्धित मु0अ0सं0 264/22 धारा 392 भादवि थाना फेस-1, नोएडा), घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हीरो स्पेलंडर प्लस व एक अवैध तमन्चा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है। अभियुक्त शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर हैं जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तमंचा दिखाकर लूटपाट/स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

अभियुक्तों का विवरणः
1.राजू पुत्र चिरंजीलाल निवासी ग्राम मानपुर नगरीया, थाना सोरो, जिला कासगंज वर्तमान पता गोविन्द का मकान, हल्द्वानी मोड़, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
2.अभिज्ञान शुक्ला पुत्र हरिशंकर शुक्ला निवासी ग्राम शीरोमणी नगर, थाना बहटा गोकुल, जिला हरदोई वर्तमान पता ग्राम गोविन्द का मकान, हल्द्वानी मोड़, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।

About Author