नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 18.08.2022 को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा 02 लुटेरे अभियुक्तों 1. गुफरान पुत्र आसिफ निवासी कल्याणपुरी 21 ब्लाक इन्दिरा कैम्प 21गौतमबुद्धनगर/25 नियर हॉस्पिटल दिल्ली 2. खालिद पुत्र आविद नि0 कल्याणपुरी 21 ब्लाक इन्दिरा कैम्प 21/211 नियर लाल बहादुर हॉस्पिटल दिल्ली वर्तमान पता द्वितीय पुस्ता खौडा थाना खोडा गाजियाबाद को एसजेएम हॉस्पिटल के पास मेट्रो पुल के नीचे चौकी क्षेत्र छिजारसी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन, 02 तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त स्पलेन्डर प्रो मो0सा0 बरामद।
अभियुक्तों का विवरणः
1. गुफरान पुत्र आसिफ नि0 कल्याणपुरी 21 ब्लाक इन्दिरा कैम्प 21/25 नियर हॉस्पिटल दिल्ली।
2. खालिद पुत्र आविद नि0 कल्याणपुरी 21 ब्लाक इन्दिरा कैम्प 21/211 नियर लाल बहादुर हॉस्पिटल दिल्ली हाल पता द्वितीय पुस्ता खौडा थाना खोडा गाजियाबाद
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।