गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 20.08.2022 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ 01 अभियुक्त विपिन पुत्र भगवत निवासी मोहल्ला जाटियान, कस्बा जहांगीराबाद, बुलन्दशहर वर्तमान पता मुकेश नागर का मकान, बिसरख रोड, छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के गोल मार्केट, गिरधरपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।अभियुक्त का विवरणःविपिन पुत्र भगवत निवासी मोहल्ला जाटियान, कस्बा जहांगीराबाद, बुलन्दशहर वर्तमान पता मुकेश नागर का मकान, बिसरख रोड, छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्ध नगर।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।