February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा के अंसल प्लाजा मॉल में लुसिफर हुक्काबार एंड कैफे मे पुलिस ने की छापेमारी, बिना लाइसेंस के चल रहा था हुक्का बार, मोके से पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ग्रेटर नोएडा के अंसल प्लाजा मॉल में लुसिफर हुक्काबार एंड कैफे मे पुलिस ने की छापेमारी, बिना लाइसेंस के चल जा रहा था हुक्का बार, मोके से पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 22-08-2022 को समय करीब 3:00 बजे अंसल मॉल में लुसिफर बार एंड कैफे में अवैध हुक्का बार संचालन की सूचना पर छापा मारा गया तो बार में करीब 25 युवक-युवतियां बार में मौजूद पाए गए

जिनमें से कुछ हुक्का पी रहे थे। बार में अवैध हुक्का का मसाला, तंबाकू, कोयला आदि तथा पांच बीयर की बोतलें बरामद हुई जो दिल्ली में बेचने के लिए अधिकृत हैं। जिसके आधार पर मौके पर मौजूद बार के मालिक निशांत भडाना पुत्र तेजपाल भडाना नि0 गुनपुरा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर ,मैनेजर जितेंद्र प्रताप यादव पुत्र प्रमोद यादव नि0 कृष्णानगर भरथना थाना भरथना जिला इटावा व एक कर्मचारी तुषार शर्मा पुत्र विनोद शर्मा नि0 तुगलपुर थाना नालेजपार्क गौतमबुद्धनगर को मौके से गिरफ्तार किया गया। बार मे मौजूद लड़के लड़कियों को समझा-बुझाकर उचित हिदायत देकर छोड़ा गया। बार के मालिक हिमांशु व निशान्त भडाना , जितेन्द्र प्रताप यादव व तुषार शर्मा उपरोक्त के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

About Author