February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने अपहरण कर 5 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड, दो बदमाश घायल/गिरफ्तार चंगुल से अपह्रत सकुशल बरामद व कब्जे से नाजायज असलाह व घटना में प्रयुक्त गाडी बरामद।

ग्रेटर नोएडा आज दिनांक 22/08/2022 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अपहरण कर फिरौती मांगने वाले अभियुक्तों के साथ दौराने चैकिंग चूहडपुर अंडर पास से परीचौक जाने वाले सर्विस रोड पर हुयी मुठभेड के दौरान

अभियुक्त अय्यूब पुत्र मुमताज निवासी कस्बा मवाना जिला मेरठ हाल नि0 ग्राम हल्दौनी थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर व अभियुक्त राशिद पुत्र यासीन निवासी गंगागढ थाना पहासू जिला बुलन्दशहर हाल पता हल्दौनी थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया

जिनके चंगुल से अपह्रत दिलबर खान पुत्र मिनहाज खान निवासी मिलकी दोस्तनी पोस्ट हसाय थाना धनकुन्ड जिला बांका बिहार व परवेज अंसारी पुत्र मंगलू अंसारी निवासी मिलकी दोस्तनी पोस्ट हसाय थाना धनकुन्ड जिला बांका बिहार को सकुशल बरामद किया गया व अभियुक्त अय्यूब को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 01 पिस्टल व 03 कारतूस जिंदा व 02 खोखा कारतूस 32 बोर,एक छुरी व घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार नम्बर यूपी 13 बीटी 0157 बरामद हुयी है ।
घटना का विवरण

कल दिनांक 21.08.2022 को शाम के समय अभियुक्त अय्यूब व राशिद अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर परीचौक से अपह्रत दिलबर को अर्टिगा कार नम्बर यूपी 13 बीटी 0157 में डालकर अपहरण कर ले गये एवं परिजनों से 05 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी । जिसके सम्बन्ध में अपह्रत के दोस्त मुकदमा वादी शाहिद की तहरीर पर मु0अ0सं0 563/2022 धारा 364 ए भादवि दिनांक 22.08.2022 को पंजीकृत कर अभियुक्तों के बारे में जानकारी की गयी एवं अभियुक्तों को फिरौती की डमी रकम लेकर अभियुक्तों के बताये स्थान चूहडपुर अंडरपास पहुँचे तो अभियुक्तों को नोटों के स्थान पर कागजों की डमी गड्डी बनाकर बैग में रखकर दी गयी अपह्रत को सकुशल कब्जे में लिया गया । डमी नोटों का बैग व अपह्रत आदान प्रदान होने पर बिना मौका दिया अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाने लगा जिस पर अभियुक्तों द्वारा अपने पास रखे नाजायज असलाह से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी जिसमें जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त अय्यूब को घायल अवस्था में उसका साथी अभियुक्त राशिद को गिरफ्तार किया गया व अन्य तीन अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे । अभियुक्तों के चंगुल से अपह्रत दिलबर खान पुत्र मिनहाज खान निवासी मिलकी दोस्तनी पोस्ट हसाय थाना धनकुन्ड जिला बांका बिहार को व उसके दोस्त परवेज अंसारी पुत्र मंगलू अंसारी निवासी मिलकी दोस्तनी पोस्ट हसाय थाना धनकुन्ड जिला बांका बिहार को सकुशल बरामद किया गया व अभियुक्त अय्यूब को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 01- पिस्टल व 03 कारतूस जिंदा व 02 खोखा कारतूस 32 बोर ,एक अदद छुरी व घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार नम्बर यूपी 13 बीटी 0157 बरामद हुयी है । फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है ।
बरामदगी का विवरण
1.अपह्रत दिलबर खान पुत्र मिनहाज खान निवासी मिलकी दोस्तनी पोस्ट हसाय थाना धनकुन्ड जिला बांका बिहार व उसका दोस्त परवेज अंसारी पुत्र मंगलू अंसारी निवासी मिलकी दोस्तनी पोस्ट हसाय थाना धनकुन्ड जिला बांका बिहार
2. 01 पिस्टल 32 बोर व 03 कारतूस जिंदा व 02 खोखा कारतूस 32 बोर
3. एक अदद छुरी
4. घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार नम्बर यूपी 13 बीटी 0157

About Author