दनकौर÷ आज दिनांक 22 अगस्त 2022 को किसान एकता संघ के कार्यकर्ता झांझर रोड पर एकत्रित हुए संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि राजस्थान मैं जालौर के सुराणा गांव में सरस्वती बाल विद्या मंदिर मैं कक्षा तीन में पढ़ने वाले 9 साल इंद्र कुमार दलित बच्चे को स्कूल में घड़ा छूने को लेकर शिक्षक द्वारा पिटाई की गई
जिससे उसकी मौत हो गई जिसको न्याय दिलाने के लिए किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने दनकौर में झाझर रोड दनकौर से शाम 6:00 बजे कैंडल मार्च शुरू करते हुए दनकौर के मेन बाजार से होते हुए भारतीय स्टेट बैंक पर आकर बच्चे की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित जिसके बाद दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दनकौर पुलिस को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान,श्री कृष्ण बैसला,ब्रिजेश नागर, विक्रम नागर,सतीश कनारसी,सुभाष भाटी,आशु खान,अरविंद सेक्रेटरी, डॉ जाफर खान,जयप्रकाश नागर, जितन नागर,मनोज नागर,अमित नागर ओमबीर समसपुर, दुर्गेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।