ग्रेटर नोएडा 22 अगस्त, ग्रेनो श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक जगत फार्म में सम्पन्न हुई। कमेटी के अध्यक्ष स. मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस वर्ष विजय महोत्सव 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत रामलीला मंचन की तैयारियों की समीक्षा हुई।महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि 4 सितंबर को साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क में भूमि पूजन किया जायेगा।सौरभ बंसल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। कलाकार मुरादाबाद में रिहर्सल कर रहे है तथा सेट व कॉस्टयूम का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष झूलों व मेले को आकर्षक बनाने की तैयारियां भी चल रही है।मिटिंग में स. मंजीत सिंह , बिजेंद्र आर्य, सौरभ बंसल, हरेंद्र भाटी, मुकुल गोयल, जी पी गोस्वामी, श्यामवीर भाटी, व रविंद्र सिंह मौजूद रहे।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।