NCR Live News

Latest News updates

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उत्तराखंड में आयोजित सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर के अंडर 15 में 62 केजी में खुशी भाटी ने कांस्य पदक किया प्राप्त ,ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर खुशी भाटी के ग्राम वासियों ने खुशी भाटी का ढोल नगाड़ों के साथ किया जोरदार स्वागत।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उत्तराखंड में आयोजित सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर के अंडर 15 में 62 केजी में खुशी भाटी ने कांस्य पदक किया प्राप्त ,ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर खुशी भाटी के ग्राम वासियों ने खुशी भाटी का ढोल नगाड़ों के साथ किया जोरदार स्वागत।

हल्द्वानी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उत्तराखंड में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर के अंडर 15 में 62 केजी में खुशी भाटी ने कांस्य पदक प्राप्त किया पदक प्राप्त करने पर पाली ग्रेटर नोएडा गांव पहुंचने पर खुशी भाटी के दादा बालकिशन प्रधान व ग्राम वासियों ने खुशी भाटी का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया इस मौके पर चतर सिंह सिंह गुरु जी एवं रंजीत पहलवान कुश्ती कोच रवि गुर्जर यशपाल भाटी रामगुलाम देवदत्त शर्मा गौरव भाटी गुरुदेव भाटी एडवोकेट अजय पाल भाटी सोनू पहलवान कुणाल तोगड़ जिले राम महावीर भाटी राहुल भाटी देवेंद्र बीडीसी सुमित भाटी सुधीर भाटी आदि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।

About Author