इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उत्तराखंड में आयोजित सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर के अंडर 15 में 62 केजी में खुशी भाटी ने कांस्य पदक किया प्राप्त ,ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर खुशी भाटी के ग्राम वासियों ने खुशी भाटी का ढोल नगाड़ों के साथ किया जोरदार स्वागत।

हल्द्वानी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उत्तराखंड में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर के अंडर 15 में 62 केजी में खुशी भाटी ने कांस्य पदक प्राप्त किया पदक प्राप्त करने पर पाली ग्रेटर नोएडा गांव पहुंचने पर खुशी भाटी के दादा बालकिशन प्रधान व ग्राम वासियों ने खुशी भाटी का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया इस मौके पर चतर सिंह सिंह गुरु जी एवं रंजीत पहलवान कुश्ती कोच रवि गुर्जर यशपाल भाटी रामगुलाम देवदत्त शर्मा गौरव भाटी गुरुदेव भाटी एडवोकेट अजय पाल भाटी सोनू पहलवान कुणाल तोगड़ जिले राम महावीर भाटी राहुल भाटी देवेंद्र बीडीसी सुमित भाटी सुधीर भाटी आदि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।