इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उत्तराखंड में आयोजित सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर के अंडर 15 में 62 केजी में खुशी भाटी ने कांस्य पदक किया प्राप्त ,ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर खुशी भाटी के ग्राम वासियों ने खुशी भाटी का ढोल नगाड़ों के साथ किया जोरदार स्वागत।
हल्द्वानी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उत्तराखंड में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर के अंडर 15 में 62 केजी में खुशी भाटी ने कांस्य पदक प्राप्त किया पदक प्राप्त करने पर पाली ग्रेटर नोएडा गांव पहुंचने पर खुशी भाटी के दादा बालकिशन प्रधान व ग्राम वासियों ने खुशी भाटी का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया इस मौके पर चतर सिंह सिंह गुरु जी एवं रंजीत पहलवान कुश्ती कोच रवि गुर्जर यशपाल भाटी रामगुलाम देवदत्त शर्मा गौरव भाटी गुरुदेव भाटी एडवोकेट अजय पाल भाटी सोनू पहलवान कुणाल तोगड़ जिले राम महावीर भाटी राहुल भाटी देवेंद्र बीडीसी सुमित भाटी सुधीर भाटी आदि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।