ग्रेटर नोएडा दिनांक 22/08/2022 को थाना बीटा-2 पुलिस की अपहरण कर फिरौती मांगने वाले अभियुक्तों के साथ दौराने चैकिंग चूहडपुर अंडर पास से परीचौक जाने वाले सर्विस रोड पर मुठभेड हुयी, मुठभेड के दौरान अभियुक्त अय्यूब पुत्र मुमताज निवासी ग्राम हल्दौनी थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर व अभियुक्त राशिद पुत्र यासीन निवासी गंगागढ थाना पहासू जिला बुलन्दशहर हाल पता हल्दौनी थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया जिनके चंगुल से अपह्रत दिलबर खान पुत्र मिनहाज खान निवासी मिलकी दोस्तनी पोस्ट हसाय थाना धनकुन्ड जिला बांका बिहार व उसके दोस्त परवेज अंसारी निवासी उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया व अभियुक्त अय्यूब दौराने गिरफ्तारी पुलिस मुठभेड में घायल हो गया था । अभियुक्त इमरान व दो अन्य साथी मौके से फरार होकर भाग गये थे अभियुक्त इमरान पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम जलपुरा हल्द्वानी थाना ईकोटेक- 3 गौतमबुद्धनगर द्वारा थाने के बाहर आकर सरेंडर किया है जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का विवरण*
कल दिनांक 21.08.2022 को शाम के समय अभियुक्तगण अय्यूब , राशिद , पीरू इमरान अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर परीचौक से अपह्रत दिलबर व परवेज को अर्टिगा कार नम्बर यूपी 13 बीटी 0157 में डालकर अपहरण कर ले गये । जिसमें अभियुक्तों को चूहडपुर अंडर पास के पास से दिनांक 22.08.2022 को फिरौती की डमी रकम देते समय दौरान पुलिस मुठभेड दो अभियुक्त राशिद व अय्यूब को जिसमें एक अभियुक्त अय्यूब को दौराने पुलिस मुठभेड में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया था । अभियुक्त इमरान , पीरू व अन्य मौके से भाग गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश तलाश कर रही थी जिस कारण कार्यवाही के भय से अभियुक्त इमरान द्वारा थाना बीटा-2 के बाहर स्वयं को सरेंडर किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
इमरान पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम जलपुरा हल्द्वानी थाना ईकोटेक- 3 गौतमबुद्धनगर
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।