गौतमबुद्धनगर थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 23.08.2022 को खेडा अण्डर पास से नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त बलविन्दर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव झुप्पा थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा उम्र-23 वर्ष व जगसीर सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी गांव झुप्पा थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा उम्र-19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 30 अदद देशी शराब के पब्वे व 11 बोतल हरियाणा मार्का बीयर नाजायज व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलैण्डर एचआर 30 वी 2564 बरामद हुई । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रबूपुरा पर मु0अ0स0 173/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम बलविन्दर सिंह व जगसीर उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.बलविन्दर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव झुप्पा थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा उम्र-23 वर्ष
2.जगसीर सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी गांव झुप्पा थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा उम्र-19 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -*
मु0अ0स0 173/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम बलविन्दर सिंह व जगसीर
अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी का विवरण-*
30 देशी शराब के पव्वे
11 बोतल हरियाणा मार्का बीयर नाजायज
घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलैण्डर एचआर 30 वी 2564 बरामद हुई ।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।