ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 23/8/2022 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा द हट कैफे नॉलेज पार्क तृतीय पर छापेमारी के दौरान द हट कैफे से 5 हुक्के व 5 हुक्के की चिलम,10 हुक्के के पाईप,खुला हुआ 01 काल का पैकेट, काल गरम करने के लिए एक छोटा इंडक्शन, 08 फ्लेवर के पैकेट व एक 100 पाइपर की बॉटल मिली द हट कैफे का संचालन मालिक निर्भय भाटी व मनीष व मैनेजर विपिन के द्वारा किया जा रहा था। निर्भय भाटी मौके पर मौजूद नहीं मिला। इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1-मनीष पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 बी-64 नार्थ घोण्डा थाना भजनपुरा दिल्ली, मालिक3-विपिन पुत्र योगेन्द्र सिंह नि0 म0नं0 8 सेक्टर चाई-4 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगरबरामदगी का विवरण-5 हुक्के व 5 हुक्के की चिलम,10 हुक्के के पाईप,खुला हुआ 01 काल का पैकेट, काल गरम करने के लिए एक छोटा इंडक्शन, 08 फ्लेवर के पैकेट व एक 100 पाइपर की बॉटल बरामद।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।