ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 23/8/2022 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा द हट कैफे नॉलेज पार्क तृतीय पर छापेमारी के दौरान द हट कैफे से 5 हुक्के व 5 हुक्के की चिलम,10 हुक्के के पाईप,खुला हुआ 01 काल का पैकेट, काल गरम करने के लिए एक छोटा इंडक्शन, 08 फ्लेवर के पैकेट व एक 100 पाइपर की बॉटल मिली द हट कैफे का संचालन मालिक निर्भय भाटी व मनीष व मैनेजर विपिन के द्वारा किया जा रहा था। निर्भय भाटी मौके पर मौजूद नहीं मिला। इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1-मनीष पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 बी-64 नार्थ घोण्डा थाना भजनपुरा दिल्ली, मालिक3-विपिन पुत्र योगेन्द्र सिंह नि0 म0नं0 8 सेक्टर चाई-4 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगरबरामदगी का विवरण-5 हुक्के व 5 हुक्के की चिलम,10 हुक्के के पाईप,खुला हुआ 01 काल का पैकेट, काल गरम करने के लिए एक छोटा इंडक्शन, 08 फ्लेवर के पैकेट व एक 100 पाइपर की बॉटल बरामद।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।