ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 23/8/2022 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा द हट कैफे नॉलेज पार्क तृतीय पर छापेमारी के दौरान द हट कैफे से 5 हुक्के व 5 हुक्के की चिलम,10 हुक्के के पाईप,खुला हुआ 01 काल का पैकेट, काल गरम करने के लिए एक छोटा इंडक्शन, 08 फ्लेवर के पैकेट व एक 100 पाइपर की बॉटल मिली द हट कैफे का संचालन मालिक निर्भय भाटी व मनीष व मैनेजर विपिन के द्वारा किया जा रहा था। निर्भय भाटी मौके पर मौजूद नहीं मिला। इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1-मनीष पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 बी-64 नार्थ घोण्डा थाना भजनपुरा दिल्ली, मालिक3-विपिन पुत्र योगेन्द्र सिंह नि0 म0नं0 8 सेक्टर चाई-4 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगरबरामदगी का विवरण-5 हुक्के व 5 हुक्के की चिलम,10 हुक्के के पाईप,खुला हुआ 01 काल का पैकेट, काल गरम करने के लिए एक छोटा इंडक्शन, 08 फ्लेवर के पैकेट व एक 100 पाइपर की बॉटल बरामद।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।