गौतमबुद्धनगर दिनांक 24.08.2022 को थाना नालेजपार्क पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में 02 विदेशी नागरिक ;(नाइजीरियन) अभियुक्त 1. चार्ल्स पुत्र मदु मैकबेन नि0 विला नं0 2 ओमेक्स पाम ग्रीन सोसायटी म्यू-1 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 2. मदू इबूका पुत्र मदु मैकबेन नि0 उपरोक्त को लक्ष्मी प्लाजा स्थित Eakoo Royalty Lounge से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से बडवाइजर मेगनैम बीयर (500 ML) की 45 कैन हरियाणा मार्का , बडवाइजर प्रीमियम किंग ऑफ बीयर 22 कैन (500ML) हरियाणा मार्का , किंगफिशर स्ट्रांग बीयर 15 कैन (500ML) दिल्ली मार्का , कार्ल्सबर्ग प्रीमियम एलीफेन्ट बीयर 10 कैन (500ML) हरियाणा मार्का, हैनीकैन बीयर 24 कैन (500ML) महाराष्ट्रा मार्का , किंगफिशर अल्ट्रा लागर बियर बाटल (650ML) 4 बोतल हरियाणा मार्का , ब्रीजर क्लासिक (275ML) 6 बोतल हरियाणा मार्का , गोल्ड स्वीट रेडवाइन (750ML) 3 बोतल हरियाणा मार्का एवं मैजिक मोमेन्ट (750ML) 03 बोतल हरियाणा मार्का बरामद होना जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर सम्बन्धित मु0अ0सं0 204/2022 धारा 63 Excise Act बनाम 1. चार्ल्स व मदू इबूका व सरिता पुत्री अशोक नि0गण विला नं0 2 ओमेक्स पाम ग्रीन सोसायटी म्यू-1 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के पंजीकृत किया गया । अभि0गण चार्ल्स व मदू इबूका उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।अभियुक्त का विवरणः-1. चार्ल्स पुत्र मदु मैकबेन नि0 विला नं0 2 ओमेक्स पाम ग्रीन सोसायटी म्यू-1 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर2. मदू इबूका पुत्र मदु मैकबेन नि0 विला नं0 2 ओमेक्स पाम ग्रीन सोसायटी म्यू-1 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।