गौतमबुद्धनगर दिनांक 24.08.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ हुयी रोडरेज की घटना के आरोपी अभियुक्त सोहित उर्फ अन्नू पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम बोडाकी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को डेल्टा गोल चक्कर से पहले ओमैक्स बिल्डिंग के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा 315 बोर मय एक मिस कारतूस 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 हाकी, गाडी नम्बर यूपी 16 एएन 8770 को बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 23.08.2022 को गाडी आगे पीछे लेने को लेकर हल्की सी गाडी भिड जाने के कारण अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा के साथ खुद की गाडी में रखी हाकी से गाडी के सारे शीशे तोड देना तथा जान से मारने की नियत से डंडे से प्रहार किया जो गाडी में लगा जिसके बाद अभियुक्त द्वारा अपने तमंचे से वादी पर जान से मारने की नियत से फायर करना, फायर मिस होने के कारण वादी मुकदमा की जान बाल-बाल बच जाना क्योंकि अपराधी पूर्व में भी वर्ष 2018 में एक मर्डर व मारपीट के मामले में दो बार जेल जा चुका है। हुयी घटना वादी/अधिवक्ता जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 569/2022 धारा 307/504/427 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
अभियुक्त का विवरणः
सोहित उर्फ अन्नू पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम बोडाकी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।