गौतमबुद्धनगर दिनांक 24.08.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ हुयी रोडरेज की घटना के आरोपी अभियुक्त सोहित उर्फ अन्नू पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम बोडाकी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को डेल्टा गोल चक्कर से पहले ओमैक्स बिल्डिंग के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा 315 बोर मय एक मिस कारतूस 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 हाकी, गाडी नम्बर यूपी 16 एएन 8770 को बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 23.08.2022 को गाडी आगे पीछे लेने को लेकर हल्की सी गाडी भिड जाने के कारण अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा के साथ खुद की गाडी में रखी हाकी से गाडी के सारे शीशे तोड देना तथा जान से मारने की नियत से डंडे से प्रहार किया जो गाडी में लगा जिसके बाद अभियुक्त द्वारा अपने तमंचे से वादी पर जान से मारने की नियत से फायर करना, फायर मिस होने के कारण वादी मुकदमा की जान बाल-बाल बच जाना क्योंकि अपराधी पूर्व में भी वर्ष 2018 में एक मर्डर व मारपीट के मामले में दो बार जेल जा चुका है। हुयी घटना वादी/अधिवक्ता जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 569/2022 धारा 307/504/427 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
अभियुक्त का विवरणः
सोहित उर्फ अन्नू पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम बोडाकी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।