दनकौर÷बृहस्पतिवार आज दिनांक 25 अगस्त 2022 को किसान एकता संघ के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व सुबह 10 बजे दनकौर पशु चिकित्सा केंद्र पर एकत्रित हुए संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के पशुओं मे भयंकर बीमारी फैल गई है
जो महामारी का रूप लेती जा रही है जिससे किसानों के दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है किसान एकता संघ की मांग है मुख्य चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सो की टीम गठित कर गाँव -गाँव जाकर पशुओं का टीकाकरण कराये जिसके संबन्ध दनकौर पशु चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ धीरजपाल सिंह को जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा अगर जल्द ही इस समस्या की ओर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दी जाता है तो किसान एकता संघ के बैनर तले मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा | इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना देशराज नागर गीता भाटी,अखिलेश प्रधान,श्री कृष्ण बैसला,अजीत नागर,जगदीश शर्मा अरबिद सेक्रेटरी,सुभाष भाटी,पप्पे नागर,मोहनपाल,ब्रिजेश नागर, मास्टर हरिशचन्द समसपुर ,कृष्ण पंडित,सहदेव भाटी,जितन नागर,जयप्रकाश नागर,ओमबीर समसपुर ,सतवीर भाटी,राहुल नागर ,मास्टर इन्द्रपाल, बबेश नागर ,मनोज नागर,लीलू प्रधान,प्रमोद नागर सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।