February 19, 2025

NCR Live News

Latest News updates

दनकौर में आज होगा विशाल कवि सम्मेलन, देश के बड़े कवि होंगे शामिल।

ग्रेटर नोएडा।दनकौर के श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला जो 19 अगस्त को शुरू हुआ था इसका समापन 29 अगस्त को होना था लेकिन अब इस मेले को 1 दिन और बढ़ा दिया गया है यह जानकारी हमें श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने दी उन्होंने बताया कि इस मेले को 1 दिन और बढ़ाया गया है 30 तारीख को यहां विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इस बारे में कवि सम्मेलन के संयोजक संदीप कुमार जैन ने बताया बताया कि इस कवि सम्मेलन में डॉक्टर नवाज देवबंदी, अरुण जैमिनी, पवन दीक्षित, ताहिर फराज, महेंद्र अजनबी, वेद प्रकाश वेद, प्रताप फौजदार,महेंद्र शर्मा,अनिल अग्रवंशी, सुदीप भोला, दीपक सैनी इस विराट कवि सम्मेलन में शामिल होंगे इस बारे में कवि सम्मेलन के संयोजक सोनू वर्मा ने बताया कि यह कवि सम्मेलन रात्रि 9:00 बजे शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि रामअवतार गोयल अरविंद गोयल धर्मेंद्र शर्मा हिमांशु शर्मा व विशिष्ट अतिथि शशि गर्ग (सीए) व पवन गोयल दनकौर वाले रहेंगे कवि सम्मेलन के संयोजक मुकुल बंसल ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें