ग्रेटर नोएडा।दनकौर के श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला जो 19 अगस्त को शुरू हुआ था इसका समापन 29 अगस्त को होना था लेकिन अब इस मेले को 1 दिन और बढ़ा दिया गया है यह जानकारी हमें श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने दी उन्होंने बताया कि इस मेले को 1 दिन और बढ़ाया गया है 30 तारीख को यहां विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इस बारे में कवि सम्मेलन के संयोजक संदीप कुमार जैन ने बताया बताया कि इस कवि सम्मेलन में डॉक्टर नवाज देवबंदी, अरुण जैमिनी, पवन दीक्षित, ताहिर फराज, महेंद्र अजनबी, वेद प्रकाश वेद, प्रताप फौजदार,महेंद्र शर्मा,अनिल अग्रवंशी, सुदीप भोला, दीपक सैनी इस विराट कवि सम्मेलन में शामिल होंगे इस बारे में कवि सम्मेलन के संयोजक सोनू वर्मा ने बताया कि यह कवि सम्मेलन रात्रि 9:00 बजे शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि रामअवतार गोयल अरविंद गोयल धर्मेंद्र शर्मा हिमांशु शर्मा व विशिष्ट अतिथि शशि गर्ग (सीए) व पवन गोयल दनकौर वाले रहेंगे कवि सम्मेलन के संयोजक मुकुल बंसल ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
More Stories
गौतम बुद्ध नगर बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न,जिलाधिकारी ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
सांसद डॉ महेश शर्मा एवं विधायक तेजपाल नागर द्वारा आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया।
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।