ग्रेटर नोएडा। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर राज नागर की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ फोटो वायरल कर खबर उड़ाई गई कि उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का स्वागत किया है और जल्दी वह समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले हैं। जिसके बाद राज नागर ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे साजिश बताया। उन्होंने एक बयान जारी किया है जो इस प्रकार है।मैं लखनऊ से अपनी गाड़ी से आ रहा था, रास्ते में आते समय मैंने पानी पीने के लिए गाड़ी हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी की गाड़ी खड़ी करते ही एक सुरक्षाकर्मी (जिसके हाथ में वायरलेस) था ने आकर मेरी गाड़ी के सीसे पर जोर से हाथ मारकर कहा गाड़ी हटाओ…. मैंने कहा कौन ? तो उत्तर मिला मुख्यमंत्री आ रहे हैं मैंने उत्सुकता से पूछा कौन ….जवाब मिला नहीं अखिलेश यादव …ये वार्ता हो ही रही थी अचानक अखिलेश अपने काफिले के साथ वहां आ पहुंचें मैं इससे पहले कुछ कहता सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कहा क्या हुआ ? हमने कहा आपके सुरक्षाकर्मी का व्यवहार अशोभनीय था आप निर्देश दीजिए भविष्य में ऐसा व्यवहार किसी के भी साथ न करें। सपा सुप्रीमो अखिलेश ने ये सुनते हुए कहा कोई बात नहीं कोई बात नहीं आप देश के युवा हो आपका सम्मान है आइए एक फोटो लेते हैं मैंने सामाजिक शिष्टाचार का पालन करते हुए सरलता से एक फोटो पूर्व मुख्यमंत्री के साथ ली जिसके कारण विवाद बन गया।फोटो में केवल साथ खड़े हो जाने भर से हमारी विचारधारा नहीं बदल जाती…फोटो अक्सर किसी अवसर पर पक्ष विपक्ष के दिग्गज नेताओं की गले मिलते हुए हाथ मिलाते हुए चाय पीते हुए अक्सर देखी जा सकती हैं पर विचारधारा हमेशा भिन्न रहती है।
मैं भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सिपाही था, हूं और हमेशा रहूंगा। मुझे गर्व है मैं वसुधैव कुटुंबकम् को मानने वाली पार्टी का सेवक हूं।
भाजपा एक पार्टी से परे एक विचारधारा है जो रक्त में बहती है जिससे अलग होने की कल्पना मैं सपने में भी नहीं कर सकता।जो लोग षडयंत्र रचकर विवाद खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं उनसे अनुरोध है अफवाहों को विराम देकर राष्ट्र की प्रगति हेतु अपनी उर्जा का उपयोग करें।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।