ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 31.08.2022 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा मंदिर में चोरी करने वाले 02 चोर 1.आकाश पुत्र जसवंत निवासी ग्राम खुशालपुर, थाना गुलावटी, जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता विजेन्द्र का मकान, मंगल बाबा की समाधि के पास, ग्राम तुस्याना, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर 2.राजकुमार पुत्र भूड़ सिह निवासी ग्राम तुस्याना, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सी0आर0पी0एफ0 कैम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से हनुमान मन्दिर हल्दौनी से चोरी किये हुये 04 घण्टा व 1100 रूपये नगद बरामद हुए है।
घटना का विवरणः
दिनांक 23.08.22 की रात को हनुमान मन्दिर हल्दौनी से मन्दिर के गेट का ग्रिल तोडकर कर मन्दिर से चढावे के 04 घण्टा व गुल्लक से 2200 रूपये चोरी किये गये थे जिसके सम्बन्ध में वादी श्री रामप्रसाद पाण्डेय पुजारी हनुमान मन्दिर हल्दौनी, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर की तहरीर पर थाना इकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 358/22 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.आकाश पुत्र जसवंत निवासी ग्राम खुशालपुर, थाना गुलावटी, जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता विजेन्द्र का मकान, मंगल बाबा की समाधि के पास, ग्राम तुस्याना, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
2.राजकुमार पुत्र भूड़ सिह निवासी ग्राम तुस्याना, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
More Stories
ग्रेटर नोएडा लीजबैक के प्रकरणों पर 28 मार्च को प्रस्तावित सुनवाई टली।
सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में 28 मार्च से होगा नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग 2082 का आगाज।
गौरीशंकर मंदिर गामा 1 ग्रेटर नोएडा प्रांगण में 8 अप्रैल से आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ हेतु यज्ञशाला एवं श्री बालाजी महाराज का ध्वज स्थापना भूमि पूजन हुआ संपन्न।