ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 31.08.2022 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा मंदिर में चोरी करने वाले 02 चोर 1.आकाश पुत्र जसवंत निवासी ग्राम खुशालपुर, थाना गुलावटी, जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता विजेन्द्र का मकान, मंगल बाबा की समाधि के पास, ग्राम तुस्याना, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर 2.राजकुमार पुत्र भूड़ सिह निवासी ग्राम तुस्याना, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सी0आर0पी0एफ0 कैम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से हनुमान मन्दिर हल्दौनी से चोरी किये हुये 04 घण्टा व 1100 रूपये नगद बरामद हुए है।
घटना का विवरणः
दिनांक 23.08.22 की रात को हनुमान मन्दिर हल्दौनी से मन्दिर के गेट का ग्रिल तोडकर कर मन्दिर से चढावे के 04 घण्टा व गुल्लक से 2200 रूपये चोरी किये गये थे जिसके सम्बन्ध में वादी श्री रामप्रसाद पाण्डेय पुजारी हनुमान मन्दिर हल्दौनी, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर की तहरीर पर थाना इकोटेक-3 पर मु0अ0सं0 358/22 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.आकाश पुत्र जसवंत निवासी ग्राम खुशालपुर, थाना गुलावटी, जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता विजेन्द्र का मकान, मंगल बाबा की समाधि के पास, ग्राम तुस्याना, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
2.राजकुमार पुत्र भूड़ सिह निवासी ग्राम तुस्याना, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।