नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनाँक 31/08/2022 को थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा घरो मे चोरी करने वाले दो चोर अभियुक्तों 1.दीपक लोधी पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम गंगेरवा थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर हाल पता श्रीवाटिका बैंकट हॉल के पीछे पंकज गुप्ता का मकान मोहल्ला पन्नीनगर थाना कोतवाली जिला बुलन्दशहर 2. दीपक पुत्र किशनलाल नि0- गली नं0 2 कृष्णानगर कोट खालसा थाना छियारता अमृतसर पंजाब वर्तमान पता- मेहताब सिनेमा के पास मछेरा मोहल्ला थाना रेलवे रोड मेरठ उ0प्र0 जिन्होने सेक्टर 49 थाना क्षेत्र मे ग्रहभेदन की घटना को अन्जाम दिया था को दिनाँक 31/08/2022 को केन्द्रीय विहार गोल चक्कर सेक्टर 51 से चोरी किये गये आभूषण 01 सोने का हार, 03 सोने की अंगूठी, 4 जोडी चांदी की पायल, 20 जोडी चांदी के बिछूवे, 20,000/- रुपये नगद, 02 अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त का विवरणः1. दीपक लोधी पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम गंगेरवा थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता श्रीवाटिका बैंकट हॉल के पीछे पंकज गुप्ता का मकान मोहल्ला पन्नीनगर थाना कोतवाली जिला बुलन्दशहर उ0प्र02. दीपक पुत्र किशनलाल नि0- गली नं0 2 कृष्णानगर कोट खालसा थाना छियारता अमृतसर पंजाब वर्तमान पता- मेहताब सिनेमा के पास मछेरा मोहल्ला थाना रेलवे रोड मेरठ उ0प्र0



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।