नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनाँक 31/08/2022 को थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा घरो मे चोरी करने वाले दो चोर अभियुक्तों 1.दीपक लोधी पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम गंगेरवा थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर हाल पता श्रीवाटिका बैंकट हॉल के पीछे पंकज गुप्ता का मकान मोहल्ला पन्नीनगर थाना कोतवाली जिला बुलन्दशहर 2. दीपक पुत्र किशनलाल नि0- गली नं0 2 कृष्णानगर कोट खालसा थाना छियारता अमृतसर पंजाब वर्तमान पता- मेहताब सिनेमा के पास मछेरा मोहल्ला थाना रेलवे रोड मेरठ उ0प्र0 जिन्होने सेक्टर 49 थाना क्षेत्र मे ग्रहभेदन की घटना को अन्जाम दिया था को दिनाँक 31/08/2022 को केन्द्रीय विहार गोल चक्कर सेक्टर 51 से चोरी किये गये आभूषण 01 सोने का हार, 03 सोने की अंगूठी, 4 जोडी चांदी की पायल, 20 जोडी चांदी के बिछूवे, 20,000/- रुपये नगद, 02 अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त का विवरणः1. दीपक लोधी पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम गंगेरवा थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता श्रीवाटिका बैंकट हॉल के पीछे पंकज गुप्ता का मकान मोहल्ला पन्नीनगर थाना कोतवाली जिला बुलन्दशहर उ0प्र02. दीपक पुत्र किशनलाल नि0- गली नं0 2 कृष्णानगर कोट खालसा थाना छियारता अमृतसर पंजाब वर्तमान पता- मेहताब सिनेमा के पास मछेरा मोहल्ला थाना रेलवे रोड मेरठ उ0प्र0
More Stories
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
ग्रेनो प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री ने दिए निर्देश, आवंटियों के आवेदनों को तय समय में हल करें,लापरवाही पर होगी कार्रवाई : नंदी।
ग्रेनो में खुल सकता है वेस्टर्न सिडनी विवि का कैंपस,ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने दिया प्रस्ताव।