ग्रेटर नोएडा। दैनिक यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि कोरोना काल में ईएमयू पैसेंजर ट्रेन बिल्कुल बंद कर दी गई थी उसके बाद कुछ ट्रैन चलाई गई लेकिन राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर जिन्होंने राज्यसभा में ईएमयू ट्रेनों को शुरु करने की मांग की थी और रेलमंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी दिया था उनकी इस मांग पर रेल मंत्री ने कार्रवाई की है गुरुवार से दनकौर से
शकूरबस्ती की जाने वाली डीएमयू ट्रेन के अलावा कई और शुरू हो गई और दोपहर को जाने वाली दनकौर से दिल्ली की ट्रेन भी शुरू हो गई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है और राज्यसभा सांसद के प्रयासों की तारीफ की है 3 सितंबर तक सभी यह ट्रेन पहले की तरह चलाई जाएंगी जिसके तहत 12 ट्रेन गुरुवार से शुरू हो गईं जबकि दो सितंबर से दिल्ली जंक्शन-अलीगढ़ स्पेशल 04930 और तीन सिंतबर से अलीगढ़-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 04929 चलेगी। जैसा आप सभी को मालूम है कि ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से सामान्य हो चुका है। सितंबर महीने से गाजियाबाद से चलने और गाजियाबाद से पास होने वाली 14 ट्रेनें दोबारा शुरू हो रही हैं। इन सभी ट्रेनों का संचालन कोरोना काल में बंद हो गया था। अब इन्हें फिर से संचालित किया जा रहा है इस घोषणा का दैनिक यात्रियों ने स्वागत किया है इस बारे में राकेश कुमार शर्मा कहते हैं की ट्रेनों के बंद होने से दैनिक यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ गया था और दनकौर से चलने वाली ट्रैन से क्षेत्र को बहुत फायदा होगा, दैनिक यात्री नितिन कुमार कहते हैं दनकौर ईएमयू बंद होने से यहां यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था क्योंकि पीछे सही ट्रेन भरकर आ रही थी कुछ चुनिंदा ट्रेन चल रही थी जिसमें भारी भीड़ होती थी अब लोगों को बहुत बड़ा फायदा होगा उन्होंने कहा कि सांसद सुरेंद्र नागर का इसमें महत्वपूर्ण रोल है क्योंकि उन्होंने दैनिक यात्रियों की आवाज राज्यसभा में उठाई, योगेश भाटी कहते हैं कि ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू होने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी उन्होंने कहा कि वह काफी समय से इन ट्रेनों के संचालन की मांग कर रहे थे, दैनिक यात्री सतपाल कहते हैं कि ट्रेन बंद होने से पहले कि यात्रियों को अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था इस महंगाई के दौर में खर्चा भी ज्यादा हो रहा था उससे राहत मिलेगी
फिलहाल चलने वाली ट्रेन।
नई दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल- 04951
नई दिल्ली- अलीगढ़ स्पेशल- 04908
दिल्ली जंक्शन-दनकौर स्पेशल- 04932
दनकौर-शकूर बस्ती स्पेशल- 04907
दनकौर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल- 04933
दिल्ली जंक्शन.खुर्जा स्पेशल- 04928
खुर्जा- गाजियाबाद स्पेशल- 04935
अलीगढ़-दिल्ली जंक्शन स्पेशल- 04931
More Stories
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
ग्रेनो प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री ने दिए निर्देश, आवंटियों के आवेदनों को तय समय में हल करें,लापरवाही पर होगी कार्रवाई : नंदी।
ग्रेनो में खुल सकता है वेस्टर्न सिडनी विवि का कैंपस,ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने दिया प्रस्ताव।