ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 05.09.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा धोखाधडी से एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाला अभियुक्त अंकित बंसल पुत्र विक्रम बंसल ग्राम ननुआ राजपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को एवरग्रीन मार्केट स्थित बैंक आफ बडौदा सेक्टर गामा-2 एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया है।घटना का विवरणअभियुक्त अंकित बंसल एटीएम बदलकर पैसा निकालने की घटना को अंजाम देता है। अभियुक्त द्वारा वादी से दिनांक 06.07.2022 को बैंक आफ बडौदा से एटीएम बदल लिया था व एटीएम बदलकर इंडसइंड बैंक बीटा-2 से 41,000/- रूपये निकाले थेअभियुक्त का विवरणःबंसल पुत्र विक्रम बंसल ग्राम ननुआ राजपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर ।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।