ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 05.09.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा धोखाधडी से एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाला अभियुक्त अंकित बंसल पुत्र विक्रम बंसल ग्राम ननुआ राजपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को एवरग्रीन मार्केट स्थित बैंक आफ बडौदा सेक्टर गामा-2 एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया है।घटना का विवरणअभियुक्त अंकित बंसल एटीएम बदलकर पैसा निकालने की घटना को अंजाम देता है। अभियुक्त द्वारा वादी से दिनांक 06.07.2022 को बैंक आफ बडौदा से एटीएम बदल लिया था व एटीएम बदलकर इंडसइंड बैंक बीटा-2 से 41,000/- रूपये निकाले थेअभियुक्त का विवरणःबंसल पुत्र विक्रम बंसल ग्राम ननुआ राजपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर ।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।