February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर 20 पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 1 मो.सा. बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 05.09.2022 को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा 02 वाहन चोर 1. यूसुफ पुत्र जाहिर खान निवासी इन्द्रा काम्पलेक्स मोबई रोड खेड़ी कलां थाना खेड़ी कलां फरीदाबाद 2. ओम प्रकाश तोमर पुत्र अतर सिंह तोमर निवासी म0न0 442 गली न0 6 आले गांव नियर बीकानेर बदरपुर बार्डर फरीदाबाद हरियाणा को रेजीडेन्सी चौराहे पर अट्टा पीर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक मो0सा0 एफजेड रजि0 नम्बर डीएल 7 एस बी एक्स 8230 बरामद।

अभियुक्तों का विवरणः
1. यूसुफ पुत्र जाहिर खान निवासी इन्द्रा काम्पलेक्स मोबई रोड खेड़ी कलां थाना खेड़ी कलां फरीदाबाद।
2. ओम प्रकाश तोमर पुत्र अतर सिंह तोमर निवासी म0न0 442 गली न0 6 आले गांव नियर बीकानेर बदरपुर बार्डर फरीदाबाद हरियाणा।

About Author