ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफ़ी अपने पुराने मित्र व भाजपा नेता,सादुल्लापुर गांव के पूर्व प्रधान पप्पू नागर के आवास पहुचे जहाँ उनका स्वागत हुआ
अध्यक्ष के साथ सैफ़ी समाज के प्रमुख समाज सेवी असलम खान सैफ़ी भी पहुचे!पप्पू प्रधान के साथ- साथ उद्योग निर्माण पत्रिका के संपादक आसिम खान सैफ़ी, एडवोकेट अब्दुल कादिर सैफ़ी, आजाद सिद्दीकी, नबी हसन सैफ़ी, संजय नागर, राजेश नागर उर्फ डैनी व हरीश नागर आदि ने अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन का स्वागत किया।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।