August 16, 2025

NCR Live News

Latest News updates

दादरी पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 210 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 25 लाख रूपये  व 2 वाहन आईसर कैंटर व स्विफ्ट गाडी बरामद।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 15.09.2022 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त 1. दीपक पुत्र ओमकार सिंह निवासी चिटहैरा थाना दादरी जीबीएन 2. शहजाद उर्फ सोनू पुत्र सत्तार नि0 वार्ड नं0 25 नई आबादी दादरी जीबीएन को पल्ला नहर के पास शहजाद के कबाडी के गोदाम से 210 किलोग्राम गांजा व 02 वाहन 1.आईसर कैंटर नं0 यूपी 16 सीटी 1669, 2. स्विफ्ट गाडी नं0 डीएल 5सी क्यू 6126 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम दोनो, नीरज उर्फ कालू व बंटी के साथ मिलकर बाहर से अवैध गांजा लेकर आते हैं जिसे हम शहजाद के गोदाम में लाकर रखते हैं तथा मौका पाकर अपनी स्विफ्ट गाड़ी से जगह – जगह पर बेचते हैं तथा उससे प्राप्त धन को बराबर बराबर हिस्सों में बांट कर अवैध लाभ प्राप्त करते हैं, आज भी हम चारो आईसर कैंटर से गांजा लेकर आए थे जिसे हम स्विफ्ट में रखकर अलग जगह बेचने ले जा रहे थे। बरामदगी के आधार पर 466/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । वाछिंत अभियुक्त नीरज उर्फ कालू पुत्र प्रकाश निवासी हृदयपुर थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर व बंटी पुत्र धर्मवीर निवासी जोखाबाद थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर की गिरफ्तारी हेतू अलग से टीम गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. दीपक पुत्र ओमकार सिंह निवासी चिटहैरा थाना दादरी जीबीएन ।
2. शहजाद उर्फ सोनू पुत्र सत्तार नि0 वार्ड नं0 25 नई आबादी दादरी जीबीएन ।
फरार अभियुक्तों का विवरण-
1. नीरज उर्फ कालू पुत्र प्रकाश निवासी हृदय पुर थाना सिकन्दराबाद बुलन्दशहर । 2. बंटी पुत्र धर्मवीर निवासी जोखाबाद थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर ।

About Author