गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 16.09.2022 को थाना सेक्टर -113 पुलिस द्वारा एक कार/मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के अभियुक्तों 1.अरुण कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 म0न0 डी -1/554 , गली न0 13 अशोक नगर थाना ज्योति नगर दिल्ली 2. शौकत मलिक पुत्र अली मोहम्मद नि0 म0न0 76 , मौसम विहार ग्राम पसौंडा थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद 3. वाजिद पुत्र मांगे नि0 म0न0 69, मौसम विहार ग्राम पसौंडा थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद 4.हरि पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 म0न0 सी 139, गली न0 1 , भागीरिथी विहार थाना गोकुल पुरी दिल्ली-94 को मय चोरी किये गये वाहनो (एक कार ईको व 04 मोटरसाईकिलों )सहित एफएनजी रोड से फेस-2 की तरफ जाने वाले चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों का विवरणः
1.अरुण कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 म0न0 डी -1/554 , गली न0 13 , अशोक नगर थाना ज्योति नगर , दिल्ली।
2.शौकत मलिक पुत्र अली मोहम्मद नि0 म0न0 76 , मौसम विहार , ग्राम पसौंडा , थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद।
3.वाजिद पुत्र मांगे , नि0 म0न0 69, मौसम विहार , ग्राम पसौंडा , थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद।
4.हरि पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 म0न0 सी 139, गली न0 1 , भागीरिथी विहार थाना गोकुल पुरी दिल्ली 94



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।