गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 16.09.2022 को थाना सेक्टर -113 पुलिस द्वारा एक कार/मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के अभियुक्तों 1.अरुण कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 म0न0 डी -1/554 , गली न0 13 अशोक नगर थाना ज्योति नगर दिल्ली 2. शौकत मलिक पुत्र अली मोहम्मद नि0 म0न0 76 , मौसम विहार ग्राम पसौंडा थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद 3. वाजिद पुत्र मांगे नि0 म0न0 69, मौसम विहार ग्राम पसौंडा थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद 4.हरि पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 म0न0 सी 139, गली न0 1 , भागीरिथी विहार थाना गोकुल पुरी दिल्ली-94 को मय चोरी किये गये वाहनो (एक कार ईको व 04 मोटरसाईकिलों )सहित एफएनजी रोड से फेस-2 की तरफ जाने वाले चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों का विवरणः
1.अरुण कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 म0न0 डी -1/554 , गली न0 13 , अशोक नगर थाना ज्योति नगर , दिल्ली।
2.शौकत मलिक पुत्र अली मोहम्मद नि0 म0न0 76 , मौसम विहार , ग्राम पसौंडा , थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद।
3.वाजिद पुत्र मांगे , नि0 म0न0 69, मौसम विहार , ग्राम पसौंडा , थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद।
4.हरि पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 म0न0 सी 139, गली न0 1 , भागीरिथी विहार थाना गोकुल पुरी दिल्ली 94
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।