November 22, 2024

NCR Live News

Latest News updates

पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने गौड़ सिटी में चलाया पोलियो मुक्त अभियान।

गौतमबुद्धनगर पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने गौड़ सिटी के 14वें एवेन्यू सोसायटी में पल्स पोलियो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बदलपुर यूनिट, गवर्मेंट हॉस्पिटल के सहयोग से गुरुवार 22 सितंबर को निःशुल्क पल्स पोलियो अभियान चलाया। इस अभियान के तहत कैंप लगाकर 14th एवेन्यू सोसायटी के 300 से अधिक बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई गई।पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी. के. सिंह ने कहा कि पोलियो के बचाव के लिए सोसाइटी में पोलियो ड्रॉप कैंप लगाया गया जिससे सोसायटी के बच्चों को पोलियो से बचाया जा सके। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों के निवासियों के लिए पोलियो ड्रॉप अभियान विभिन्न चरणों में चलाया जा रहा है जिससे कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं रह जाए। उन्होंने बताया कि देश में पोलियो का उन्मूलन तो हो चुका है लेकिन फिर भी ऐहतियात के तौर पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप देना जरूरी है जिससे यह बीमारी दोबारा देश में अपने पैर नहीं पसार सके। सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों रह रहे निवासियों के लिए इससे पूर्व कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया था। कोविड से बचाव के लिए विभिन्न चरणों में लगाए गए कोविड टीकाकरण कैंप में सोसायटी के हजारों लोगों को कोविड टीका और बूस्टर खुराक लगाई गई है।गौड़ सिटी के 14वें एवेन्यू सोसाइटी में आज के निःशुल्क पोलियो ड्रॉप कैंप में पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी. के. सिंह, एच.एन.गोयल, राजीव चैटर्जी, डीएस पुंडीर, चेतन कुमार, विलास मुनवंटीवार तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

About Author